Weather Update : MP में फिर पड़ सकती है कड़ाके की ठंड! आज से इतना गिर सकता है तापमान

भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश (MP Weather Update) में हल्की ठंड के बीच तापमान (Temperature) का बढ़ना जारी है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पारा बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में भी अधिकांश जिलों के तापमान में बढ़त देखी गई है, लेकिन मौसम में आज यानी 13 फरवरी के बाद थोड़ा सा बदलाव हो सकता है. इस दौरान तापमान में गिरावट हो सकती है. वहीं मौसम विभाग (Weather ) के अनुसार सोमवार को अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

राजधानी भोपाल में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, सतना में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. इससे तापमान में बढ़ोतरी हुई है. जब यह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर भारत से क्रॉस हो जाएगा, तब प्रदेश में ठंड बढ़ेगी. तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. इसके बाद तापमान थोड़ा बढ़ेगा. अभी पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण दिन में हल्की ठंड बढ़ी है,लेकिन धूप चुभ रही है.मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अनुसार फरवरी के आखिरी हफ्ते से प्रदेश में गर्मी अपना असर दिखाने लगेगी. मार्च के आखिरी हफ्ते से लू भी चल सकती है. प्रदेश में आमतौर पर गर्मी 15 मार्च से शुरू होती है और 10 जून तक चलती है.

मार्च से दिखेगी गर्मी
मौसम विभाग की मानें तो फरवरी के आखिरी हफ्ते में गर्मी दस्तक दे सकती है. मार्च के आखिरी हफ्ते में लू चलने के आसार भी पैदा हो जाएंगे. गौरतलब है कि एमपी में 15 मार्च से गर्मी शुरू होती है, जो 10 जून तक चलती है. इसके बाद बारिश की गतिविधिय़ां शुरू हो जाती है. अचानक बदल रहे मौसम के कारण लोगों की परेशानी भी बढ़ने लगी है. किसानों को फसल खराब होने की चिंता सता रही है. वहीं आम लोगों में मौसमी बीमारियों, वायरल का खतरा बढ़ गया है.

Leave a Comment