मध्य प्रदेश में आज बदलेगा मौसम, आंधी के साथ बारिश के आसार, इन 21 जिलों में अलर्ट

इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों भीषण गर्मी (extreme heat) का दौर चल रहा है. दिन के समय में घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं, उमस ने भी परेशान करना शुरू कर दिया है. इसी बीच रविवार से एक बार फिर मौसम में बदलाव (change in weather) देखने को मिलेगा. प्रदेश के 21 जिलों (21 districts) में बादल छाने के साथ बारिश (Rain) के आसार हैं, ऐसे में गर्मी में कुछ राहत मिलने की उम्मीद जगी है.

दरअसल, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से मध्य प्रदेश में एक बार फिर से आंधी-बारिश का दौर शुरू होगा. मौसम विभाग ने रविवार को जबलपुर, ग्वालियर समेत प्रदेश के 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालांकि, सुबह के समय तो सूर्य के तेवर तीखे रहे और पारा तेजी से उछल, लेकिन दोपहर बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. कुछ जिलों में 30 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है.

खंडवा में अधिक, पचमढ़ी में सबसे कम तापमान
प्रदेश के निमाड़ में आने वाले जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. देखा जाए तो पूरा निमाड़ ही तप रहा है. शनिवार को यहां पारा 40 डिग्री से ज्यादा रहा. खंडवा और खरगोन में भी पारा 42 डिग्री से ज्यादा रहा. वहीं, भोपाल समेत कई जिलों में बादल छाए रहे. पचमढ़ी में पारा सबसे कम 33.4 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे ज्यादा पारा खंडवा में 42.1 डिग्री दर्ज किया गया.

इसलिए बदल रहा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक वर्तमान में उत्तरी पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. वहीं एक द्रोणिका विदर्भ से लेकर मध्य अरब सागर तक जा रही है. इसके अलावा इस सप्ताह में 22 अप्रैल को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. यह विक्षोभ पश्चिमी, उत्तर, पूर्व भारत को प्रभावित करेगा. ऐसे में अरब सागर से नमी मिलने के कारण गरज-चमक के साथ वर्षा की दिखाई देगी.

यह बारिश के आसार
मौसम में बदलाव के कारण जबलपुर, ग्वालियर, बुरहानपुर, बैतूल, नर्मदापुरम, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, कटनी, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, मैहर, दतिया और सतना जिलों में बारिश के आसार हैं और तापमान में गिरावट आएगी.

Leave a Comment