कृष्णपुरा छत्री पर वेब सीरिज की शूटिंग, बाजार का सीन होगा शूट

वेब सीरिज की कहानी इंदौर पर ही
इंदौर।  इंदौर ( Indore) लगातार बॉलिवुड (Bollywood) के निर्देशक-निर्माताओं की पसंद बनकर सामने आ रहा है। पिछले दिनों शूट (Shoot) हुई विक्की-सारा की फिल्म के बाद इंदौर में अब डिज्नी हॉटस्टार (Disney Hotstar) की एक वेब सीरिज शूट की जा रही है। आज सुबह से कृष्णपुरा छत्री (Krishnapura Chhatri) पर तैयारियां की जा रही हैं। आज वेब सीरिज (Web Series) के सीन यहीं शूट किए जाएंगे।

वेब सीरिज की कहानी इंदौर पर ही आधारित है, इसलिए इंदौर की विभिन्न लोकेशन वेब सीरिज में नजर आएगी। 56 दुकान के बाद आज कृष्णपुरा छत्री (Krishnapura Chhatri) पर वेब सीरिज की शूटिंग होगी, जिसके लिए सुबह से यूनिट ने पहुंचकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। यहां छोटे बाजार का सेट लगाया गया है। ये वेब सीरिज एक फैंिमली ड्रामा है, जिसका कुछ हिस्सा दिल्ली और भोपाल में शूट किया जा चुका है। इंदौर में 28 फरवरी तक वेब सीरिज की शूटिंग की जाएगी, जिसके लिए अतुल श्रीवास्तव और विभा छिब्बर सहित दो से तीन सहायक कलाकार इंदौर आए हैं। इंदौर के आसपास आने वाले दिनों में ‘गदर-2’ और एक साउथ की फिल्म की शूटिंग भी होना है, जिसके लिए लगातार इनकी टीम इंदौर आकर लोकेशन देख रही है।

Leave a Comment