क्रिप्टोकरेंसी को लेकर WhatsApp ने शुरू किए पेमेंट के नए फीचर

दुनिया में लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp आज हर किसी की जरूरत और आदत बन गया है और वजह है कि समय के साथ साथ बदलती व्‍यवस्‍था के साथ WhatsApp आए दिन नए नए फीचर्स अपडेट कर रहा है, क्‍योंकि कुछ समय पहले Whatsapp में एक नया पेमेंट फीचर अपडेट किया है। इस नए फीचर की मदद से Whatsapp यूजर्स देश भर में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। अब Whatsapp ने हाल ही में नया फीचर भी जोड़ दिया जिसमे क्रिप्टोकरेंसी को लेकर है।
खबरों के अनुसार अब WhatApp ने क्रिप्टोकरेंसी पेमेंट का पायलट शुरू किया जिसमें WhatsApp पर भी क्रिप्टोकरेंसी में ट्रांजैक्शन किया जा सकता है, हालांकि अभी ये टेस्टिंग के तौर पर है । इस संबंध में WhatsApp के सीईओ विल कैथकार्ट ने WhatsApp के इस नए पायलट फीचर का ऐलान किया है।


गौरतलब है कि WhatsApp पर क्रिप्टोकरेंसी सेंड करना नॉर्मल अटैचमेंट सेंड करने जैसा ही होगा। इस फीचर को पायलट के तौर पर फिलहाल अमेरिका में ही पेश किया गया है। ये एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए ही होगा. क्रिप्टोकरेंसी सेंड करने के लिए यूजर्स को चैट में पेपर क्लिप आइकॉन पर टैप करना होगा और Payment सेलेक्ट करना होगा, हालांकि अभी यह भारत में नहीं चलेगा।


विदित हो कि फेसबुक ने कुछ साल पहले से ही क्रिप्टोकरेंसी को लेकर काम करना शुरू किया है। कंपनी ने Calibra का भी ऐलान किया था। आने वाले समय में कंपनी अपने कोर प्लैटफॉर्म जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम में भी ये फीचर दे सकता है।

Leave a Comment