गेहूं के दाम एक हफ्ते में 10 फीसदी से अधिक घटे, देश के विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा

नई दिल्ली। गेहूं (Wheat) की बढ़ती कीमतों (Price) को रोकने के लिए खुले बाजार (Market) में बेचने से इसकी कीमतें एक सप्ताह में 10 फीसदी से अधिक गिर गई हैं। सरकार (Goverment) ने शुक्रवार को कहा, भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने इस सप्ताह ई-नीलामी के पहले दो दिनों में थोक उपयोगकर्ताओं को 2,474 रुपये प्रति क्विंटल की औसत दर से 9.2 लाख टन गेहूं बेचा है। हाल ही में केंद्र ने ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) के तहत खुले बाजार में बफर स्टॉक से 30 लाख टन गेहूं उतारने का फैसला किया है।

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार, 2 फरवरी को गेहूं का औसत खुदरा मूल्य 33.47 रुपये प्रति किलोग्राम था। गेहूं के आटे की कीमत 38.1 रुपये प्रति किलो थी। एक साल पहले इसी समय गेहूं व आटे का औसत खुदरा मूल्य क्रमशः 28.11 रुपये और 31.14 रुपये प्रति किलोग्राम था।

थोक ग्राहकों को 25 लाख टन गेहूं बेचने की शुरुआत
खाद्य मंत्रालय ने कहा, ई-नीलामी का असर गेहूं की कीमतों पर दिख रहा है। उधर, एफसीआई ने पहले ही देशभर में थोक ग्राहकों को 25 लाख टन गेहूं की बिक्री शुरू कर दी है। एक और दो फरवरी को ई-नीलामी से गेहूं बेचकर 2,290 करोड़ रुपये जुटाए गए। 23 राज्यों में हुई ई-नीलामी में 1,150 से अधिक बोलीदाताओं ने भाग लिया।

15 मार्च तक हर बुधवार को होगी ई-नीलामी
एफसीआई की योजना 15 मार्च तक गेहूं की बिक्री के लिए हर बुधवार को साप्ताहिक ई-नीलामी आयोजित करने की है। सरकार ने कहा, छोटे व मध्यम आटा मिलों और व्यापारियों ने नीलामी में सक्रिय रूप से भाग लिया, क्योंकि 100 से 499 टन की सीमा में अधिक मांग थी। एक बार में 3,000 टन की अधिक मात्रा के लिए केवल 27 बोलियां प्राप्त हुईं।

देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 3.03 अरब डॉलर का इजाफा
देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार तीसरे सप्ताह बढ़ा है। 27 जनवरी को समाप्त सप्ताह में यह 3.03 अरब डॉलर बढ़कर 576.76 अरब डॉलर पहुंच गया। अक्तूबर, 2021 में देश का विदेशी मुद्रा रिकॉर्ड 645 अरब डॉलर था।  आरबीआई के मुताबिक, विदेशी मुद्रा संपत्ति 2.66 अरब डॉलर बढ़कर 509.018 अरब डॉलर पहुंच गई। सोने के भंडार में 31.6 करोड़ डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई है।

बिक्री-उत्पादन में नरमी से सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में गिरावट
देश के सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में दिसंबर, 2022 में छह महीने की सबसे तेज वृद्धि के बाद जनवरी, 2023 में गिरावट देखने को मिली। उत्पादन एवं बिक्री में बढ़ोतरी की धीमी रफ्तार और भविष्य के परिदृश्य को लेकर सेवा प्रदाताओं में कमजोर भरोसे से रोजगार सृजन प्रभावित हुआ।

एसएंडपी ग्लोबल इंडिया का सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक दिसंबर, 2022 के 58.5 से घटकर जनवरी में 57.2 पर आ गया। दिसंबर की तुलना में नरमी के बाद भी सेवा खरीद प्रबंधक सूचकांक (PMI) लंबे समय के औसत 53.5 से ऊपर रहा। इसकी वजह मांग की अनुकूल परिस्थितियां और नए कार्यों में वृद्धि है। सेवा पीएमआई 18वें महीने भी 50 अंक से अधिक है। एसएंडपी ग्लोबल की पॉलियाना डी लीमा ने कहा कि इस साल की शुरुआत में पूरे सेवा क्षेत्र में वृद्धि दर थोड़ी घटी है।

बकाया ब्याज के बदले वोडाफोन-आइडिया में 33% हिस्सा लेगी सरकार, बन जाएगी सबसे बड़ी शेयरधारक
केंद्र सरकार संकटग्रस्त दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया को राहत देते हुए पर स्पेक्ट्रम नीलामी, एजीआर व अन्य मदों में बकाया राशि के ब्याज को शेयर में बदलकर कंपनी में 33 फीसदी हिस्सेदारी लेगी। इसके बाद भारत सरकार इस कंपनी में सबसे बड़ी हिस्सेदार हो जाएगी।

वोडाफोन आइडिया ने शुक्रवार को बताया, सरकार ने उसे बकाया ब्याज को शेयर हिस्सेदारी में बदलने का निर्देश दिया है। कुल 196 करोड़ डॉलर यानी 16,133 करोड़ रुपये को शेयर हिस्सेदारी में बदला जाएगा। दूरसंचार मंत्रालय ने कंपनी को 3 फरवरी को 10 रुपये मूल्य वाले 1,613 करोड़ शेयर सरकार को जारी करने के लिए कहा है। कंपनी को राहत, सरकार के सितंबर 2021 में किए गए सुधार पैकेज का हिस्सा है।

आदित्य बिरला समूह की प्रतिबद्धता देख हुआ फैसला
दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, वोडाफोन आइडिया के बकाए को शेयर में बदलने का निर्णय आदित्य बिरला समूह की कंपनी को चलाने और इसके लिए जरूरी निवेश लाने की दृढ़ प्रतिबद्धता को देखते हुए लिया। उन्होंने एक बयान में कहा, हमने आदित्य बिरला समूह से यह प्रतिबद्धता मांगी थी और उन्होंने सहमति जताई।

चीनी सब्सिडी पर अमेरिका में प्रस्ताव, भारत में खत्म हो छूट
भारत, ब्राजील, रूस, मेक्सिको व ईयू द्वारा चीनी पर सब्सिडी के विरुद्ध अमेरिकी सांसद कैट कैममैक और डैन किल्डी ने प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश किया। इसमें कहा, यह सब्सिडी अमेरिकी किसानों को नुकसान पहुंचाती है। उधर, रिपब्लिकन सीनेटर जॉन ब्रूजमैन ने सरकार से गेहूं-चावल पर छूट खत्म करने के लिए भारत से बात करने को कहा।

Leave a Comment