शाम तक पेट्रोल की आपूर्ति बहाल हुई तो लोगों ने ली राहत की सास

  • अधिकांश पंपों पर भीड़ ही नहीं, इक्का- दुक्का पंपों पर लगी वाहनों की कतार

इंदौर। दो दिन चली ड्राइवरों की हड़ताल का सबसे बड़ा असर पेट्रोल की आपूर्ति पर पडऩे वाला था, लेकिन कल प्रशासन ने मांगलिया डिपो से पेट्रोल के टैंकर पंपों पर भिजवाए, वहीं शाम तक पेट्रोल की आपूर्ति बहाल हो गई तो लोगों ने राहत की सांस ली।
उसके पहले दोपहर तक हड़ताल लंबी चलने की अफवाह के चलते लोग परेशान होते रहे। पहले दिन तो हड़ताल के कारण सडक़ें सुनसान नजर आईं, लेकिन जब लोगों को लगा कि ये हड़ताल लंबी खिंच सकती है, इसलिए लोग पेट्रोल पंपों पर पहुंचने लगे। दोपहर तक पेट्रोल पंपों पर लंबी-लंबी कतारें देखी गईं।

हालांकि परसों रात ही जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पुलिस सुरक्षा में पेट्रोल के टैंकर पंपों पर पहुंचाना शुरू कर दिए थे। पश्चिमी क्षेत्र में वायरलेस तिराहे के पास बने पेट्रोल पंपों पर लंबी-लंबी लाइनें लग गईं, वहीं कंपनी के पार्क रोड स्थित पंप पर भी लंबी-लंबी लाइन देखी गई, जो बाल विनय मंदिर स्कूल तक पहुंच गई थी। जो लोग एक या दो लीटर पेट्रोल डलवाते थे, वे भी हड़ताल को लेकर टैंक फुल करवा रहे थे। इसी को लेकर पेट्रोल भरवाने में समय भी लगा और कई पंपों पर पेट्रोल खत्म होने लगा। हालांकि दोपहर में एक बार फिर टैंकर पेट्रोल पंपों पर पहुंचने लगे। कलेक्टर इलैया राजा टी ने पेट्रोल पंप एसोसिएशन से कह दिया था कि वे उनका मांग पत्र हमें बताएं, हम उनके टैंकर को सुरक्षा के बीच पंप तक पहुंचाएंगे। हालांकि शाम होते-होते पंपों पर पेट्रोल की आपूर्ति होती गई और वाहनों की कतारें भी छोटी होती गईं। डीजल को लेकर किसी भी तरह की परेशानी नहीं आई, क्योंकि डीजल के वाहन यूं ही बंद थे, जिसके कारण खपत न के बराबर थी।

Leave a Comment