उज्जैन। कल शाम तेज बारिश के कारण वार्ड 35 की कॉलोनियों में बारिश का पानी घुटने तक भर गया था और ड्रेनेज समस्या के कारण हर बार यही स्थिति होती है। सूचना मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार पहुँचे और नालियों के भरे पानी में घूमते हुए जनसंपर्क किया। महापौर पद के कांग्रेस उम्मीदवार महेश परमार 54 वार्डों में सघन जनसंपर्क कर जनता से मिल रहे हैं। इसी दौरान शनिवार को शहर में हुई आधे घंटे की बारिश ने ही जिस तरह से नालों को तालाबों में तब्दील कर दिया और गंदगी उभरकर सड़कों में आ गई, ऐसे में गंदगी लोगों के घरों से लेकर दुकान तक समा गई। इस समस्या को जब कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने देखा तो वार्ड क्रमांक 35 में पार्षद पद प्रत्याशी अशोक उदयलाल के साथ वार्ड का दौरा किया और उफनते नालों के बीच खड़े होकर ऑनलाइन फेसबुक के माध्यम से भाजपा शासन की पोल खोली।
श्री परमार ने कहा कि 10 साल नगर निगम में भाजपा के महापौर रहे। 18 साल से प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार है, बावजूद इसके नदी से लेकर नाले और बिजली से लेकर सड़क और डे्रनेज से लेकर ट्रैफिक तक कुछ भी नहीं सुधर पाया। यही कारण है कि अब लंबा चौड़ा घोषणापत्र भाजपा लेकर आई है और विकास के खोखले दावे किए जा रहे हैं। श्री परमार ने लोगों से कहा कि यदि वे महापौर बने तो उज्जैन के सभी 54 वार्डों को गोद लेंगे और सभी वार्डों में समान विकास कार्य करेंगे। जनता को नगर निगम की प्रत्येक योजना का लाभ मिलेगा और किसी के साथ भी भेदभाव नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सिंहस्थ के दायरे में आ रही अवैध कॉलोनियों को भी उनके द्वारा प्राथमिकता से नियमित कराया जाएगा। परमार ने दावा किया कि नगर निगम में अगर मतदाता कांग्रेस का बोर्ड बनाते हैं तो आगामी बारिश के सीजन में किसी भी वार्ड में इस तरह जल जमाव जैसी समस्या नहीं आएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved