जब-जब हिंदू समाज पर आक्रमण हुआ तब-तब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुँह तोड़ जवाब दिया

महिदपुर। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में महिदपुर नगर में विशाल शौर्य संचलन गोपाल मांगलिक परिसर से निकाला गया। शौर्य संचलन से पूर्व गोपाल मांगलिक परिसर में विशाल सभा का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता नीरज दोनेरिया ने बताया गया कि जब जब हिंदू समाज के मान बिंदुओं पर आघात पहुंचाने का प्रयास किया तब तब बजरंग दल ने मैदान संभाला है।

चाहे वह हिंदू समाज के ऊपर बाबरी ढांचा रूपी कलंक को ठहाने का हो या 1996 में बाबा अमरनाथ की यात्रा को आतंकवादियों की धमकी को चुनौती के रूप में स्वीकार कर के चलो अमरनाथ चलो अमरनाथ यात्रा में एक जनसैलाब खड़ा करना हो। हर चुनौती में हिंदू समाज के लिए खड़ा रहता है। सभा के तत्पश्चात् यात्रा महिदपुर नगर के मुख्य मार्गों से निकली जिसमें अनेकों स्थानों पर मंच लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री ओम पाठक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रांत वासुदेव पंड्या, महेश तिवारी, विष्णु पाटीदार, मनोहरसिंह आंजना, विशाल राव, पवन आंजना, विष्णु मालवीय उपस्थित थे।

Leave a Comment