शिवराज को किसने कहा था बिगड़ा हुआ लड़का, खुद सीएम ने उठाया इस बात से पर्दा

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आज कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में उच्च शिक्षा विभाग के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कॉलेज स्टूडेंट्स से वर्चुअल ”युवा संवाद” (youth dialogue) किया. युवा संवाद कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश के कॉलेजों (Colleges of Madhya Pradesh) में सेकंड ईयर में छात्रों को भगवत गीता पढ़ाई जाएगी. भगवत गीता को शामिल किए जाने की उच्च शिक्षा योजना बना रहा है.

कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि सरकार लगातार छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए काम कर रही है. धन के अभाव में कोई भी बच्चा शिक्षा (child education) से वंचित नहीं रहेगा. मेधावी विद्यार्थी गांव की बेटी योजना जैसे कई कार्यक्रम चल रहे हैं. मुख्यमंत्री ने ऐसे बच्चों के भी उदाहरण दिए, जिनकी फीस सरकार की योजनाओं के तहत भरी गई हैं. सीएम शिवराज ने बच्चों से कहा कि आप पढ़ाई की चिंता करें फीस की चिंता से मामा निपट लेंगे. वहीं सीएम ने बहन बेटियों की ओर बुरी नजर से देखने वालों को लेकर कहा कि किसी भी हालत में छोडूंगा नहीं. अब सीधे बुलडोजर चल रहे हैं. ऐसे अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ के रख देंगे.

बच्चों ने किया मुख्यमंत्री से सवाल

  • 1. रीवा की छात्रा अंजली शर्मा ने सीएम शिवराज से सवाल किया कि बेटियों/छत्राओं को छात्रों की तरह सामान्य अवसर कब मिलेगा?
    उत्तर: सीएम ने कहा में माता-पिता से अनुरोध करना चाहता हूं कि हम अपनी इच्छा और अपनी कुंठा बच्चों पर लादने का काम ना करें. मेरे पिताजी मुझे डॉक्टर बनाना चाहते थे, फिजिक्स केमेस्ट्री बायोलॉजी मेरे विषय थे. पढ़ाई में ठीक-ठाक था. आपातकाल का विरोध करते हुए में जेल चला गया था. परीक्षा देने के पहले ही जेल हो गई थी लेकिन जेल से आने के बाद परीक्षा दी और अच्छे नम्बर आये. घरवाले चाहते थे मैं डॉक्टर बनूं लेकिन मेरा मन अन्याय के खिलाफ लड़ने का था. गांव वालों ने कहा कि आपका बेटा बिगड़ गया है लेकिन मैं नहीं माना, पिताजी ने कहा कि जो मन चाहे वह करो तो मैंने किया और आज मैं जो भी हूं आपके सामने हूं.
  • 2. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से छात्रा कृतिका चौरसिया ने पूछा कि, परीक्षा में सफलता कैसे प्राप्त करें?
    उत्तर: जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, “मेरे बच्चों तुम सबमें अपार क्षमताएं हैं। यदि आप एकाग्रचित्त होकर पढ़ेंगे, तो सफलता अवश्य मिलेगी.
  • 3. सीएम शिवराज सिंह चौहान से छात्रा निधि सिंह परिहार ने पूछा कि, COVID-19 के समय आप कितने तनाव में थे?
    उत्तर: मुख्यमंत्री जी ने कहा कि, चुनौतियां बड़ी थीं, लेकिन डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, जनता के सहयोग से हमने लड़ाई लड़ी और इसे नियंत्रित करने में सफल रहे.

सीएम ने दिया सफलता का मंत्र
युवा संवाद में सीएम शिवराज ने सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि – लक्ष्य तय करो बुद्धि और मन लगाओ सफलता जरूर मिलेगी.

Leave a Comment