बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने किसे बताया ‘हनुमान’, कहा- ये भगवान नहीं, भेष बदलने वाले लोग

गाजीपुर: गाजीपुर में बसपा से सांसद अफजाल अंसारी सपा से प्रत्याशी घोषित होने के बाद रविवार को पहली बार सपा के दफ्तर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को ‘हनुमान’ बताया, तो बगैर नाम लिया बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के खिलाफ भी जुबानी हमला बोला.

सांसद अफजाल अंसारी ने बयान देते हुए सपा कार्यकर्त्ताओं को हनुमान बताया जबकि बीजेपी और मोदी को मारीचि और रावण बताया है. अफजाल अंसारी ने कहा कि भाट लोग मोदी को विष्णु का अवतार बता रहे हैं. इन्हें भगवान मत कहिये, ये भेष बदलने वाले लोग हैं. इन्हें मारीचि और रावण कहिए. अफजाल अंसारी ने कहा कि भगवान राम करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक हैं. भगवान राम किसी का रिजर्वेशन हैं क्या. जो उनके लिए कोई आपसे परमिशन लेगा.

सपा कार्यकर्ताओं का बताया हनुमान
अफजाल ने कहा कि भगवान हनुमान शक्ति का प्रतीक हैं. और हमारे कार्यकर्ता हमारे लिये समुद्र मे पुल बनायेंगे. अफजाल ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी दल की रीढ़ होते हैं. इस दौरान अफजाल अंसारी ने बगैर नाम लिये बसपा और मायावती पर निशाना साधा. उन्होनें कहा कि अफसोस है कि हम जिसके हाथ मे हाथ डालकर चल रहे थे. उन्होनें संकट में हाथ छुड़ा लिया. जबकि अखिलेश यादव को संकट मे हमदर्दी रखने वाला बताया.

सपा से लोकसभा प्रत्याशी हैं अफजाल अंसारी
अफजाल अंसारी ने कहा कि हम धन्यवाद देंगे अखिलेश जी को जिन्होनें संकट की घड़ी में मेरे कन्धों पर हमदर्दी का हाथ रखा. अफजाल अंसारी ने ये बातें गाजीपुर में सपा कार्यालय पर मीडिया से बातचीत के दौरान कही. हाल ही मे सपा ने अफजाल अंसारी को गाजीपुर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

Leave a Comment