सटोरिये नरेश ठाकुर पर किसकी बरस रही कृपा

  • कार्यवाही के दौरान हर बार फरार हो जाता है सटोरिया, सट्टा कारोबार से खड़ी की है लाखों-करोड़ों की संपत्तियां

जबलपुर। शहर के बीचों-बीच निवाडगंज गल्ला में बीते कई सालों से सट्टा खिलाने का काम करने वाले नरेश ठाकुर पर आज तक कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की गई है। कई बार पुलिस द्वारा नरेश ठाकुर से सट्टा खिलाने के अड्डों पर दबिश देकर कार्यवाही की गई, लेकिन हर बार वह मौके से फरार होने में सफल हो जाता है। आज तक वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा और बे-खौफ होकर शहर में वृहद स्तर पर सट्टा कारोबार संचालित कर रहा है। सटोरियां नरेश अपने भाई गणेश ठाकुर के साथ मिलकर सट्टा कारोबार संचालित करता है। दो दिन पूर्व भी कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा सटोरिये नरेश के अड्डे पर दबिश दी गई। जहां कार्यवाही में पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर नगदी और सट्टे का हिसाब-किताब जब्त किया है। लेकिन गत दिवस हुई कार्यवाही के दौरान भी सटोरियां नरेश पुलिस के हाथ नहीं लगा।


वहीं सूत्रों की माने तो सटोरिये नरेश द्वारा बड़े स्तर पर सट्टा कारोबार संचालित करने के लिए कई पुलिसकर्मियों की भी खूब सेवा की जाती है। जो कि न सिर्फ उसे कार्यवाहियों से बचाने का काम करते है, वहीं आला अधिकारियों द्वारा कार्यवाही होने की सूचना भी उस तक पहुंचाते हैं। जिससे हर बार वह भागने में सफल हो जाता है। वहीं बताया यह भी जा रहा है कि नरेश को राजनैतिक संरक्षण भी प्राप्त है, जिस कारण से वह शहर में इतने बड़े स्तर पर सट्टा कारोबार संचालित कर रहा है।

सटोरिये पर मेहरबानी क्यों?
जानकारी हो कि निरंतर पुलिस-प्रशासन द्वारा वृहत स्तर पर भू-माफियाओं, अवैध शराब कारोबारियों, जुआ फड़ संचालित करने वालों के विरुद्ध एनएसए की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही अवैध कारोबार के दम पर खड़ी की गई इन आरोपियों की संपत्तियों की जानकारी जुटा कर कार्यवाही की गई है। शहर के बीचों-बीच वृहद स्तर पर सट्टा कारोबार संचालित करने वाले सटोरिये नरेश ठाकुर पर आज तक काई बड़ी कार्यवाही नहीं की गई है। बताया जाता है की वर्षों से चल रहे सट्टा कारोबार के दम पर नरेश ठाकुर ने लाखों-करोड़ों की संपत्ती भी खड़ी कर ली है। लेकिन सटोरिये पर कार्यवही न होना किसकी महेरबानी है यह समझ के परे है।

Leave a Comment