अरविंद केजरीवाल क्यों चुप हैं? स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर बोली भाजपा नेता बांसुरी स्वराज


नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (APP) की राज्यसभा सांसद (rajya sabha MP) व दिल्ली महिला आयोग (delhi women commission) की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बीजेपी (bjp) इस मामले को मुद्दा बनाने में जुट गई है।

ताजा मामले में नई दिल्ली से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा, “मैं इस बात से हैरान हूं कि अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? अब तक आम आदमी पार्टी ने केवल घटना की निंदा की है, कोई कार्रवाई क्यों नहीं? अगर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी ही पार्टी की महिला सांसद की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकते तो वह दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं?”

मुख्यमंत्री आवास के बाहर भाजपा का प्रदर्शन
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार द्वारा मारपीट का मामला तूल पकड़ने लगा है। भाजपा नेता इसे लेकर बयानबाजी करने के बाद अब सड़क पर उतर गए हैं। भाजपा नेता व कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

पुलिस को नहीं दी लिखित शिकायत
बता दें कि मालीवाल ने सोमवार को पीसीआर पर कॉल कर विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया था। वह सिविल लाइन पुलिस थाना भी गई थीं परंतु शिकायत दर्ज नहीं कराई। उसके बाद से पुलिस उनसे संपर्क नहीं कर सकी है। सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर मालीवाल के साथ हुई अभद्रता का पुष्टि करने के साथ कहा था कि विभव कुमार के खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी।

वहीं, भाजपा का कहना है कि मालीवाल पर चुप रहने के लिए मुख्यमंत्री व आप नेताओं द्वारा दबाव डाला जा रहा है। पुलिस को मालीवाल के पीसीआर कॉल व संजय सिंह के बयान के बाद मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार करना चाहिए।

Leave a Comment