ईडी पर हमले के बावजूद क्यों गिरफ्तार नहीं हुए TMC नेता शाहजहां शेख? भाजपा सांसद ने बताई वजह

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में हाल ही में ईडी की टीम पर हमला हुआ था, जिसमें ईडी के कई अधिकारी और केंद्रीय बलों के जवान घायल हुए थे। ईडी की टीम टीएमसी नेता शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) के ठिकानों पर छापेमारी करने गई थी। ईडी ने शाहजहां शेख के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (lookout circular) जारी कर दिया है। घटना को कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक शाहजहां शेख की गिरफ्तारी नहीं हुई है। भाजपा सांसद दिलीप घोष ने इसकी वजह बताई है।

पश्चिम मेदिनीपुर में मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने कहा कि ‘यहां कई बड़े अपराधी और घोटालेबाज हैं। ईडी (ED) पर हमले की जो घटना हुई, वह बांग्लादेश सीमा (bangladesh border) के नजदीक हुई और वह इलाका काफी संवेदनशील माना जाता है। ऐसी जानकारी मिली है कि वह (शाहजहां शेख) टीएमसी नेताओं (TMC leaders) के घर छिपा हुआ है लेकिन उस इलाके में कार्रवाई करना काफी मुश्किल है।’

Leave a Comment