पत्नी प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोचिंग करना चाहती थी, इसलिए मारी गोली, आरोपी पति बोला

नई दिल्‍ली (New Delhi)। लखनऊ के मलिहाबाद(Malihabad of Lucknow) में गोली मारकर पत्नी की हत्या में पति ऋषितोष (husband rishitosh)को पुलिस ने पूछताछ (Police interrogated)के बाद गिरफ़्तार (arrested)कर लिया। उसने बड़ा खुलासा किया कि पत्नी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग करना चाहती थी। पर उसने मना कर दिया था। इसी बात पर सोमवार शाम दोनों में झगड़ा हुआ। इसके बाद नशे में उसने वर्षा के सिर में गोली मार दी थी। मंगलवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

सरांवा निवासी ऋषितोष यादव की छह साल की बेटी पंखुड़ी सोमवार शाम चाचा के घर गई थी। ऋषितोष की दादी घर के बाहर थीं। पिता काम से गए थे। इसी दौरान झगड़ा होने पर 28 वर्षीय पत्नी वर्षा की हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया था। ऋषितोष शराब के नशे में था, इसलिए उस वक्त पूछताछ न हो सकी थी। वर्षा के भाई ने हत्या, दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मु़कदमा दर्ज कराया था।

आरोपी बोला…नशे में था वह

वर्षा के पति ऋषितोष ने पुलिस को बताया कि वह नशे में था। वह ़गुस्से में पत्नी पर गोली चला बैठा। उस वक्त उसे उसे कुछ समझ ही नहीं आया कि उसने क्या कर दिया। जब खून से लथपथ होकर वर्षा की सांस बंद हो गई तो वह घबरा गया। इसके बाद उसने खुद ही पुलिस को सूचना देकर बताया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है।

Leave a Comment