गूगल में फिर होगी छंटनी? CEO सुंदर पिचाई ने दिए संकेत

नई दिल्ली: छंटनी (Layoff), ये शब्द बीते साल आए दिन सुनाई दे रहा था और फेसबुक (Facebook) से गूगल (Google) तक ने बड़ी तादाद में कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाया था. अब साल 2024 में भी ये नाम डराता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, अमेजन, फ्लिपकार्ट से लेकर कई कंपनियों द्वारा छंटनी का ऐलान किया गया है. अब इस लिस्ट में गूगल फिर से शामिल हो गया है और कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने खुद इसके संकेत दिए हैं.

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) ने कर्मचारियों से कहा है कि इस साल अधिक नौकरियों में कटौती की जा सकती है. इन Layoff का असर तमाम सेक्शंस पर दिखाई देने वाला है, जिनमें हार्डवेयर, एड सेल्स, सिक्योरिटी, इंजीनियरिंग और यूट्यूब टीमें शामिल हैं. इन सभी सेक्शंस में काम करने वाले कई कमचारी पहले भी छंटनी का शिकार हो चुके हैं.

Google ने 10 जनवरी से विभिन्न विभागों में 1000 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. यह घोषणा सीईओ सुंदर पिचाई के इंटरनल मेमो से सामने आई है. इसमें उन्होंने कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों को भविष्य में अतिरिक्त जॉब कट के लिए तैयार रहने के लिए आगाह भी किया है. पिचाई ने मेमो में लिखा, ‘ये छंटनी पिछले साल की गई कटौती के पैमाने पर नहीं है और हर टीम को प्रभावित नहीं करेगी. उन्होंने पिछले साल इसी समय के आस-पास Google द्वारा की गई 12,000 नौकरियों की कटौती को भी हाईलाइट किया है.

सुंदर पिचाई ने बुधवार को पूरे Google वर्कफोर्स को संबोधित करते कहा कि हमारे पास महत्वाकांक्षी लक्ष्य हैं और हम इस साल अपनी बड़ी प्राथमिकताओं में इन्वेस्टमेंट करने जा रहे हैं. उन्होंने आगे आने वाली चुनौतियों को स्वीकार करते हुए कहा कि वास्तविकता यह है कि इस इन्वेस्टमेंट के लिए क्षमता बनाने के लिए हमें कई कठिन विकल्प चुनने होंगे. अपने संबोधन में पिचाई Google के भीतर कई कर्मचारियों के डर की पुष्टि करने से नहीं कतराए और साफ-साफ कहा कि और अधिक नौकरियां खत्म होने वाली हैं.

गूगल सीईओ ने कहा कि इससे कर्मचारियों पर भावनात्मक असर जरूर पड़ेगा, लेकिन मैं जानता हूं कि सहकर्मियों और टीमों पर इसका असर देखना बहुत मुश्किल है. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ना केवल गूगल, बल्कि विशेष रूप से क्लाउड और AI में Google के प्रमुख प्रतिस्पर्धियों में से एक, जेफ बेजोस के नेतृत्व वाली अमेजन (Amazon) ने भी जनवरी में छंटनी शुरू की है. इसमें अमेजन के लाइवस्ट्रीमिंग वीडियो प्लेटफॉर्म ट्विच में 500 से ज्यादा वर्कफोर्स की कटौती शामिल है. दुनियाभर की कंपनियों में होने वाली हलचलों और छंटनी पर नजर रखने वाली वेबसाइट Layoffs.fyi के आंकड़ों पर गौर करें तो टेक बिजनेस सेक्टर से जुड़ी कई बड़ी-छोटी कंपनियों में में इस साल 2024 के शुरुआती महीनों में ही 7,500 से अधिक लोगों को नौकरी से निकाला गया है.

Leave a Comment