2024 में 400 सीटें जीतेंगे-विजयवर्गीय

प्रमाण पत्र लेने पहुंचे विजयवर्गीय को मीडियाकर्मियों ने घेरा तो उन्होंने वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डाली

इंदौर। प्रदेश में बम्पर जीत से उत्साहित भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya) जैसे ही नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium)  पहुंचे, पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया। विजयवर्गीय ने कहा कि 2024 में स्पष्ट बहुमतों से मोदी की सरकार तय है और हम 400 सीटें जीत रहे हैं।

विजयवर्गीय अपने घर से ही चुनाव परिणाम पर नजर रखे हुए थे। जैसे ही भाजपा के पक्ष में रूझान आना शुरू हुए, उनके घर भाजपाइयों का जमावड़ा शुरू होने गला, लेकिन उनसे कहा गया कि वे सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचे। उसके बाद शाम को विजयवर्गीय भी भाजपा कार्यालय पहुंच गए, जहां कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया। वे करीब 1 घंटे कार्यकर्ताओं के बीच ही रहे और बधाइयां स्वीकारते रहे। बाद में जब उन्हें प्रमाण पत्र लेने के लिए बुलावा आया तो वे स्टेडिरूम पहुंचे और मीडिया सेंटर पहुंचे। उनकी पत्नी आशा विजयवर्गीय, दोनों पुत्र आकाश और कल्पेश भी साथ थे। विजयवर्गीय के पहुंचने के 10 मिनट बाद रमेश मेंदोला भी प्रमाण पत्र लेने पहुंच गए थे। तुलसी सिलावट भी इसी दौरान वहीं मौजूद रहे। यहंी उन्होंने मीडिया से कहा कि इस अप्रत्याशित चुनाव परिणाम को राजनीतिक पंडित भी आंक नहीं पाए और भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत गई। उन्होंने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व, शाह की रणनीति और नड्ढा के कुशल संगठन संचालन को दिया। उन्होंने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में ही 2024 में 400 सीटें आ रही हैं। मैंने इंदौर के मामले में पहले ही कह दिया था एमपी 09 तो सभी 9 सीटें हम जीत लाए हैं। उन्होंने बिना किसी नेता का नाम लिए कहा कि देश के बड़े नेता को पनौती कहा गया था, लेकिन मैंने कहा था कि 17 नवम्बर को जनता इसका जवाब देगी।

Leave a Comment