बदलाव की बयार: जहां फेंकते थे कचरा अब वहां चारों ओर छाएगी हरियाली

  • अब जल्द ही घूरे के दिन बदलने वाले हैं,

गंजबासौदा। अब जल्द ही घूरे के दिन बदलने वाले हैं, जहां कूड़ा कचरा फिंकता था अब वहां एक पार्क आकर ले रहा है। इस पार्क में कई प्रजातियों के एक सैकड़ा से अधिक पौधों का रोपण भी जल्द किया जाएगा जिसकी तैयारियां भी कर ली गई है। इसी तरह पलोड़ पेट्रोल पंप के सामने खाली पड़ी नपा की अनुपयोगी जगह में भारत माता के नाम से उद्यान विकसित कर उसमें शहीदों की प्रतिमाएं भी स्थापित करने की तैयारियां की जा रही है। वहीं मां कर्मा देवी चौराहे को छोटा कर उसे सुंदर बनाने के लिए वहां फब्बारे लगवाए जाएंगे।सोमवार के दिन नगर पालिका परिषद में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने नपा के इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव, सुनील शर्मा, योगेंद्र समैया और अन्य पार्षदों नारायण सोनी, शिवम रघुवंशी के साथ उक्त स्थानों का मौका मुआयना किया। इसी दौरान राजेंद्र नगर चौराहे की ओर जाने वाली निर्माणाधीन सीसी रोड का भी निरीक्षण किया गया और संबंधित ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

कूड़े कचरे की जगह दिखेगा उद्यान
त्योंदा रोड आईसर शोरूम वाली गली के अंत में जहां बड़ी तादाद में कूड़ा कचरा फेंका जाता था अब वहां जल्द हरियाली ही हरियाली नजर आएगी। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव के निर्देश के बाद यहां से कूड़ा कचरा हटाकर चारों ओर चीरा लगाकर तार फेंसिंग कर दी गई है और गेट भी लगा दिया गया है। अब एक सप्ताह के भीतर वृहद पौधरोपण कार्यक्रम होगा जिसमें औषधि फलदार छायादार कई प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे।

यहां रखी जाएगी शहीदों की प्रतिमाए
इसी तरह त्योंदा रोड पर पलोड़ पेट्रोल पंप के पास नगरपलिका की कुछ जगह अनुपयोगी और खाली पड़ी हुई है। इस जगह पर तार फेंसिंग कर यहां भी पेड़ पौधे लगाने और भारत माता पार्क का नाम दिए जाने के निर्देश सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने उपस्थित इंजीनियरों को दिए। इसी जगह पर आगामी समय में वीर शहीदों की व्यवस्थित तरीके से मूर्तियां भी स्थापित करने का मौके पर विचार किया गया।

गुणवत्ता पूर्ण हो सड़क का निर्माण
राजेंद्र नगर चौराहे से मां कर्मा देवी चौराहे तक बनने वाली सड़क का निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में आने वाले व्यवधानों का बारीकी से निरीक्षण भी किया गया। साथ ही मौके पर ही नागरिकों की समस्याओं का समाधान भी किया गया। सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने मौके पर मौजूद ठेकेदार को सड़क के चौड़ीकरण और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए। इस रोड पर कई जगह नागरिकों ने अपने घरों का दायरा बड़ा रखा है और इसे अब व्यवस्थित भी किया जा रहा है।

चौराहे की बदलेगी सूरत और सीरत
मां कर्मा देवी चौराहे के सौंदर्यकीकरण की ओर विशेष ध्यान देते हुए इसे जल्द छोटा किया जाएगा और गोल आकर में चौराहे को करते हुए इसमें बारे लगाए जाएंगे। चौराहे के आसपास भी सीसी का चौड़ीकरण किया जाएगा। इस कार्य के लिए भी मौके पर मौजूद सभी पार्षदों चंद्रशेखर चौबे सहित अन्य ने सहमति प्रदान की।

Leave a Comment