सब्जी मंडी में महिला ने चुराये पांच टमाटर, पुलिस ने लिया हिरासत में

नई दिल्ली (New Delhi)। सब्‍जी का स्‍वाद बढ़ाने वाला लाल टमाटर (Red tomatoes) ऐसा लाल हुआ कि लोगों के होश उड़ गए। आसमान छूते भावों के बीच टमाटर चोरी (stealing tomatoes) होने का मामला सामने आया है। नजफगढ़ की एक सब्जी मंडी (Najafgarh Vegetable Market) में महिला ने सब्जी विक्रेता के 4 से 5 टमाटर चुरा लिए। सब्जी विक्रेता मनोज ने डायल-100 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर आई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया। थाने में सब्जी विक्रेता ने करीब पांच किलो टमाटर चोरी होने की शिकायत दी। कई घंटे चले विवाद के बाद महिला ने जब सब्जी विक्रेता को 700 रुपये दिए, तब जाकर दोनों पक्षों में लिखित राजीनामा हुआ।


द्वारका जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार सब्जी विक्रेता मनोज ने पुलिस को पीसीआर कॉल कर सूचना दी कि नजफगढ़ सब्जी मंडी में एक महिला ने उसके 4 से 5 टमाटर चुरा लिए हैं। घटना की डीडी इंट्री नंबर-0051, दर्ज कर नजफगढ़ थाने से हवलदार सूरज मौके पर पहुंचे और फुटेज देख महिला को हिरासत में ले लिया।

बाद में पता लगा कि घटना द्वारका जिले के बाबा हरिदास नगर थाने की है। यहां पर सब्जी विक्रेता मनोज ने पुलिस को बताया कि उसके कुल पांच किलो टमाटर चोरी हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने महिला को समझाया और कानूनी कार्रवाई होने बात कही। इसके बाद महिला ने मनोज को 700 रुपये दिए। पुलिस ने दोनों पक्षों से राजीनामा लिखवा कर घर भेज दिया।

मनोज ने बताया कि वह ढांसा गांव में सब्जी की दुकान लगाता है। चोरी किए टमाटरों की कीमत 1000 रुपये से ज्यादा थी। घटना के दिन दिल्ली में टमाटर 200 रुपये किलो थोक बाजार में बिका। हालांकि फिलहाल टमाटर थोक बाजार में 100 से 120 रुपये किलो और खुदरा बाजार में 150 से 150 रुपये किलो बिक रहा है।

Leave a Comment