पानी के लिए जान-जोखिम में डाल रही महिलाएं, कुएं के अंदर जाकर पानी निकालने को मजबूर

मुंबई। पानी के लिए जान-जोखिम में डाल रही महिलाएं… कुएं के अंदर जाकर पीने का पानी निकालने को मजबूर… दो किलो मीटर दूर से पानी भरने आती हैं ये महिलाएं… तपती गर्मी में जहां आम इंसान के पसीने छूट रहे हैं ऐसे में ये महिलाएं दो किलो मीटर दूर से पीने का पानी भरने आती हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं देखिए कैसे ये महिलाएं अपनी जान जोखिम में डालकर कुएं के अंदर तक चली जाती हैं। भीषण गर्मी के चलते देश के कई हिस्सों में जल संकट गहराने लगा है। ये नजारा है महाराष्ट्र के नासिक का… यहां रोहिले गांव में भी जल संकट है।

कुएं से पानी लाने वाली महिलाओं में से एक महिला ने कहा कि वे दो किमी दूर से कुएं से पानी लाने आती हैं। हालांकि, अलका नाम की इस अधिकारी का कहना है कि कम से कम जून तक पानी की कमी की कोई संभावना नहीं है।

गौरतलब है कि अमरावती में भी भीषण गर्मी में पानी की समस्‍या कई साल से है। गांव में तीन कुएं हैं, कई बार तो पानी लेने के कारण लोग कुएं के पास ही सो जाते हैं। गांव के लोग इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि अगर कोई कुएं में गिर गया तो जिम्‍मेदार कौन होगा?

Leave a Comment