टेलीग्राम के जरिए वर्क फ्रॉम होम कल्चर बना सायबर ठगी का नया जरिया

  • अब तक लाखों की ठगी

जबलपुर । साइबर ठगों ने लोगों को लूटने का नया तरीका ढूंढ लिया है। साइबर ठगों द्वारा आमतौर पर फोन कॉल के जरिए ओटीपी मांग कर भोले भाले लोगों के बैंक अकाउंट खाली करते थे। लेकिन अब इन जालसा?ों ने टेलीग्राम एप के जरिए भी ठगी का गोरख धंधा शुरू कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि साइबर ठग सबसे ज्यादा पढे लिखे लोगों एवं युवाओं को अपना शिकार बना रहे हैं। युवाओं और बेरोजगारों को अच्छी नौकरी और भारी भरकम कमाई का लालच देकर साइबर जालसाज लोगों से हजारों और लाखों की रकम ऐंठ रहे हैं। और अब तक साइबर ठग करीब दर्जनों लोगों से कई लाखों रुपए की रकम ऐठ चुके हैं।
टेलीग्राम वर्क स्कैम
यह शब्द सुनने में भले ही नया लगे लेकिन साइबर ठगों के लिए टेलीग्राम वर्क स्कैम कमाई का नया हथियार बन गया है। साइबर के जालसाज अब टेलीग्राम एप्लीकेशन के जरिए युवाओं और बेरोजगारों के साथ – साथ ऐसे तमाम लोगों को लालच देकर ठग रहे हैं जिन्हें काम की तलाश होती है। वर्क फ्रॉम होम के बहाने साइबर ठग पहले लोगों को लिंक भेजते हैं और उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेयर करने का झांसा देकर 100, 200, 500 या 1000 रुपए की कमाई करवाते हैं इस छोटी सी कमाई के बाद से ही पीडि़त ठगों के जाल में फंसने लगते हैं। 500 या 1000 रुपए की कमाई के बाद पीडि़तों को साइबर ठगों पर भरोसा होने लगता है और फिर इसी का फायदा उठाते हुए जालसाज पीडितों को नया टास्क देते हैं और 50 हजार या इससे ज्यादा का लालच देकर उन्हें अपने जाल में फंसा लेते हैं, इसके बाद ईनाम की राशि के बैंक में अटकने या अन्य तकनीकी कारणों का हवाला देकर जालसाज अपने शिकार से हजारों की रकम की डिमांड करते हैं और उन्हें अपने खाते में जमा करवा लेते हैं।
कभी मोटी कमाई तो कभी टीम लीडर बनाने का लालच देकर साइबर के जालसाज युवाओं से लेकर पढे-लिखे लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि साइबर के जालसाजों के सॉफ्ट टारगेट ऐसे लोग होते हैं जो ज्यादा पढे लिखे होते हैं और टेलीग्राम जैसे ऐप का इस्तेमाल करते हैं कोरोना काल के बाद से वर्क फ्रॉम होम का चलन तेजी से बढ़ा है इसी का फायदा उठाते हुए साइबर ठग ऐसे लोगों को तलाश करते हैं जो ज्यादा पढ़े- लिखे होते हैं और वर्क फ्रॉम होम के जरिए नौकरी या अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं। पिछले एक डेढ़ माह में ही इस तरह के मामले तेजी से बडे हैं जबलपुर के साइबर सेल के एसपी लोकेश सिन्हा के मुताबिक हाल के दिनों में टेलीग्राम वर्क स्कैम के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं लेकिन इसके शिकार होने वाले लोग अपनी पहचान छुपाने के साथ ही सार्वजनिक रूप से अपने ठगे जाने का खुलासा करने से बच रहे हैं। जिनमें सबसे ज्यादा शिकार हुए बैंकों के कर्मचारी, वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोग इसका सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं।

जैसे-जैसे देश डिजिटल भारत की ओर कदम बडा रहा है वैसे ही में देश में साइबर ठगी के मामले के मामले भी तेजी से बढ रहे हैं। डिजिटल भारत में हमें कुछ शॉपिंग करनी है या फिर पैसे का लेन देन, यात्रा के दौरान बुकिंग करनी हो तो इन सब चीजों को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं पडती बल्कि फोन और लैपटॉप पर एक टेप से ही सब कुछ आसानी से घर बैठे संभव हो जाता है हालांकि यह दिखने में जितना आसान लग रहा है उतना ही खतरनाक साबित होता जा रहा है। और यही वजह है कि अब लोग सायबर ठगी के जमकर शिकार हो रहे है।
तकनीक का इस्तेमाल कर लोगों को हजारों और लाखों की चपत लगाने वाले साइबर ठग पुलिस के लिए भी चुनौती बने हुए हैं जिस तादाद में पुलिस के पास शिकायतें आ रही है उसने हमें भी हैरत में डाल दिया है । हमारी यही सलाह है कि अनजान नंबरों पर बात न करने के साथ ही टेलीग्राम के जरिए लिंक भेजने वालों से भी सतर्क रहे।
लोकेश सिन्हा, एसपी सायबर सेल

Leave a Comment