दुल्हन के पैर पूजे, ज्वेलरी, नकदी लूटे

आखिर तक गफलत रही कि चोर किसकी तरफ से था

शादी समारोह में रात 2 बजे वारदात, मेहमानों को धक्का देकर हुआ फरार

इंदौर। एक शादी समारोह में दुल्हन के पैर पूजने की रस्म में दुल्हन के पैर पूज रहे चोर पर दुल्हन के रिश्तेदारों को शंका हुई और उसे पकडऩे लगे तो वह रुपए और ज्वेलरी लूटकर भाग गया। इससे पहले वह पूरे समारोह में घूमता रहा। उससे लडक़े वाले अपना परिचय पूछते तो वह कहता कि लडक़ी वालों की तरफ से है। जब लडक़ी वाले उससे पूछते तो कहता कि लडक़ी वालों की तरफ से है। समारोह में पूरे समय वह घूमता रहा और रैकी करता रहा। खास बात यह है कि चोर कार से आया था। जब वह भागा तो उसका साथी बाहर कार का गेट खोलकर खड़ा था।

राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के नवनीत गार्डन में राजेंद्र नगर की रहने वाली निकिता शर्मा का विवाह जयपुर के दिपिन से हुआ। कल रात दो बजे तक शादी की रस्में चलीं। पहले रिशेप्शन हुआ। बाद में खाना और अन्य रस्में की गईं। एक संदिग्ध इस शादी में घूमता रहा। कभी वह रिसेप्शन पर दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो खिंचवाते दिखा गया तो कभी खाना खा रहे मेहमानों से बतियाता हुआ दिखा। शादी में दुल्हन के पैर पूजने की जब आखिरी रस्म आई तो यह संदिग्ध वहां भी पहुंच गया और अन्य मेहमानों की तरह दुल्हन के पैर पूजने लगा। पैर पूजने की रस्म में लडक़ी वाले ही हिस्सा लेते हैं। यह संदिग्ध जब दुल्हन के पैर पूज रहा था तो दुल्हन के पिता दिनेश शर्मा ने पूछा कि भाई तुम कौन हो, तुम्हें पहचाना नहीं। इस पर कुछ देर तक तो वह बरगलाने लगा और बाद में जैसे ही उसे लगा कि पकड़ा जाएगा तो उसने पैर पूजने के दौरान दिए गए रुपयों की थाली में झपट्टा मारा और मुट्ठी में भरकर नोट और ज्वेलरी लेकर भाग निकला। मेहमानों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन गार्डन के बाहर दरवाजा खुली अल्टो कार में वह बैठा और भाग गया। एक मेहमान ने उसकी कार पर पत्थर भी फेंका, जिससे उसकी कार का कांच फूट गया। हालांकि रात को शादी की रस्म चल रही थी, इसलिए परिवार वालों ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी। आज बेटी की विदाई के बाद वे राजेंद्र नगर थाने शिकायत करने पहुंचेंगे।

Leave a Comment