शीतलहर के बीच हाड़ कंपा देने वाली ठंड का कहर

  • घने कोहरे से यातायात प्रभावित, ऑरेंज अलर्ट जारी

भोपाल। मध्यप्रदेश में शीतलहर के बीच सर्दी का सितम जारी है। कोहरे के कहर के बीच हाड़ कंपा देने वाली ठंड में ठिठुरन है। ठंडा-ठंडाज्कूल-कूल एमपी हो गया है। प्रदेश के अधिकतर जिलों का तापमान 8 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। लोग ठंड से बचे अलाव का सहारा ले रहे हैं। स्कूली छात्रों के परिजन ठंड और बढऩे पर स्कूलों की छुट्टी करने की गुहार लगा रहे हैं। क्योंकि ठंड में बच्चों को उठाने और स्कूल लाने में काफी दिक्कत हो रही है। हालांकि कई जिलों में स्कूल समय में बादलाव और छुट्टी घोषित कर दी गई है।
मौसम विभाग ने प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रीवा, सागर, भोपाल, नीमच, मंदसौर, नर्मदापुरम समेत ग्वालियर-चंबल संभाग जिलों में घने कोहरे की चेतावनी है। गुना, दतिया, जबलपुर, दमोह, रायसेन में कोल्ड डे अलर्ट है। जबकि भोपाल, छतरपुर और सतना में भी कोल्ड डे जैसे हालात हैं। घने कोहरे के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ है। भोपाल समेत कई जिलों में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है।


8 डिग्री से नीचे पहुंचा तापमान
मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों का तापमान 8 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। प्रदेश में सबसे कम नौगांव में तापमान 6.2 है। भोपाल में 7 डिग्री तक तापमान पहुंचा है। प्रदेश के ग्वालियर चंबल इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। एमपी के अधिकतर जिलों में ठंड के कारण स्कूल के समय में बदलाव भी हुआ है।

सरकार और प्रशासन से अभिभावकों की गुहार
सरकार और प्रशासन से अभिभावकों ने स्कूल के समय में और बदलाम किया जाने की गुहार लगाई है। अभिभावक का कहना है कि ठंड और बढऩे पर स्कूलों की छुट्टी कोशिश की जाए। समय में बदलाव से अभिभावक और बच्चे खुश है। लेकिन ठंड में बच्चों को उठाने और स्कूल लाने में काफी दिक्कत हो रही है।

Leave a Comment