इंदौर में पहलवानों के लिए बनेगी कुश्ती एकेडमी

कुश्ती संघ के अध्यक्ष मंत्री मोहन यादव ने महापौर केसरी में की घोषणा

इन्दौर। कल महापौर केसरी कुश्ती (Mahapaur kesri Kushti) में आए मध्यप्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष मोहन यादव (Madhya Pradesh Wrestling Federation President Mohan Yadav) ने घोषणा की कि इंदौर में कुश्ती एकेडमी बनाई जाएगी, ताकि यहां के पहलवानों को कुश्ती का प्रशिक्षण मिल सके। इसके लिए इंदौर नगर निगम पहल करेगा, वहीं छोटा नेहरू स्टेडियम की कुश्ती का मैदान अब लावारिस नहीं होने दिया जाएगा। यहां छोटे-मोटे आयोजन होते रहेंगे। कल जब मंत्री यादव विजेताओं को पुरस्कृत कर रहे थे, तभी महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) और आयोजक तथा एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाडिय़ा ने उनसे कहा कि विलुप्त होती कुश्ती कला को जीवित रखने के लिए इंदौर में कुश्ती एकेडमी होना चाहिए। मालवा और निमाड़ में कई अखाड़े अब बच्चों को भी ट्रेनिंग रहे हैं। अगर उन्हें एकेडमी में ट्रेनिंग मिलेगी तो वे देश का नाम विभिन्न स्पर्धाओं में रोशन कर सकेंगे। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, आईडीए उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला, देवास सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी भी पहुंचे थे।

 

 

 

Leave a Comment