हमास नेताओं के निशाने पर याह्या सिनवार, इजरायल पर हमले की अकेले रची थी साजिश

तेल अवीव (tel aviv) । हमास नेता (hamas leader) और गाजा (Gaza) का कसाई कहा जाने वाला याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) इस समय हमास नेताओं के ही निशाने पर है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, याह्या सिनवार ने 7 अक्टूबर को इजरायल (Israel) पर हमला करने से पहले हमास के दूसरे नेताओं को कुछ नहीं बताया था। सूत्रों के हवाले से बताया है कि जिन लोगों ने हमले की रणनीति बनाई थी, उनमें याह्या सिनवार, उसका भाई मुहम्मद सिनवार, हमास की सैन्य शाखा का प्रमुख मुहम्मद दाएफ और हमास का डिप्टी मिलिट्री कमांडर मारवान इसा शामिल थे।

सिर्फ पांच लोग थे शामिल
इसके पहले जनवरी में प्रकाशित ए-शार्क अल-अवसत की रिपोर्ट में अल-कासम ब्रिगेड्स के करीबी फिलिस्तीनी सूत्रों ने भी ऐसा ही दावा किया था, जिसमें कहा गया था कि हमले का फैसला सिर्फ पांच हमास नेताओं ने लिया था। इसमें सिनवार, उसका भाई, दाएफ, सिनवार का करीबी हमास अधिकारी रूही मुस्तफा और दाएफ का करीबी अयमान नोफाल शामिल थे। खास बात है कि जनवरी में प्रकाशित रिपोर्ट में मारवान इसा का नाम योजना बनाने वालों में शामिल नहीं था।

इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले का फैसला और उसकी टाइमिंग 7 अक्टूबर से एक दिन पहले 6 अक्टूबर ही फाइनल हुई थी। हमला पूरी तरह गोपनीय रहे, इसके लिए हमास के कई फील्ड कमांडरों को भी इसके बारे में खास जानकारी नहीं गई थी। वहीं, अल-कासम ब्रिगेड की इकाइयों के नेताओं को लगभग तीन दिन पहले ही हमले के संबंध में जानकारी मिली थी। ए-शार्क अल-अवसत की रिपोर्ट के अनुसार, हमले से कुछ घंटे पहले ही हमले से संबंधित जानकारी हमास नेताओं तक व्यापक रूप से दी गई थी। इसमें हमास के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख इस्माइल हनिया और एक अन्य नेता सालेह अरौरी शामिल थे। बाद में अरूरी को इजरायल ने लेबनान में एक हमले में मार दिया था।

हमास ने किया था इजरायल पर हमला
बीते साल 7 अक्टूबर हमास ने इजरायल पर हमला बोल दिया था। इस हमले में 1200 इजरायली मारे गए थे, जबकि 240 लोगों को हमास के लड़ाके अपने साथ बंधक बनाकर ले गए थे। इसके बाद इजरायल ने गाजा में बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया, जिसमें अब तक 30 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। इस समय अमेरिका, मिस्र समेत पश्चिमी देश इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौते की कोशिश में लगे हुए हैं।

Leave a Comment