कल पालकी ने कई बार संतुलन खोया लेकिन कोई घटना नहीं हुई..बड़ी मुश्किल से बन पाता है भीड़ में संतुलन

उज्जैन। कल महाकाल की सवारी में भगवान की पालकी कई स्थानों पर भीड़ के दबाव में झोके खाती हुई नजर आई तथा बड़ी मुश्किल से पुलिसकर्मियों और उठाने वालों ने अपना संतुलन बनाए रखा लेकिन बढ़ती भीड़ पालकी के लिए भी चुनौती बन गई है और आने वाले दिनों में इस दिशा में गंभीरता से निर्णय लेना होंगे। कल रामघाट क्षेत्र में पालकी का संतुलन बिगड़ते बिगड़ते बचा भारी भीड़ के कारण हर व्यक्ति चाह रहा था कि वह पालकी की ओर बढ़े तथा बार-बार लग रहा था कि पालकी दूसरी ओर झूल रही है। सवारी से पूर्व पालकी की ऊँचाई बढ़ाने पर चर्चा हुई थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

रिक्शा पास से निकाला तो पीटा
कल रात आगर रोड पेट्रोल पंप के समीप रिक्शा चालक को युवक ने पीट दिया। चिमनगंज मंडी पुलिस ने बताया कि कल नाका नंबर 5 पेट्रोल पंप के पास आगर रोड से चंदन पिता दौलत सोलंकी निवासी दुर्गा कालोनी जा रहा था।

नीलगंगा कब्रस्तान के समीप शाजापुर के युवक को पीटा
उज्जैन। कल रात नीलगंगा कब्रस्तान के समीप शाजापुर के युवक के साथ उसकी पत्नी से विवाद करने की बात को लेकर चार लोगों ने मारपीट कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Comment