‘भाग सकते हो, लेकिन कानून से छिप नहीं सकते’- वीडियो मैसेज में पंजाब पुलिस की अमृतपाल सिंह को चेतावनी

नई दिल्ली: ‘वारिस पंजाब दे’ का चीफ और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह अब ज्यादा दिनों तक पंजाब पुलिस से छिप नहीं पाएगा. कल पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के सबसे करीबी पपलप्रीत सिंह को दबोच लिया था. आज इसे असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया. अब पंजाब पुलिस का अगला टारगेट सिर्फ और सिर्फ अमृतपाल सिंह है. पंजाब पुलिस ने आज एक वीडियो मैसेज में अमृतपाल सिंह को चेतावनी दी और कहा कि तुम भाग सकते हो, लेकिन कानून के लंबे हाथों से छिप नहीं सकते.

पंजाब पुलिस ने फेसबुक और ट्विटर पर पापलप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के पहले और बाद का वीडियो शेयर कर लिखा कि हम नागरिकों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हैं. पपलप्रीत सिंह को अमृतपाल अपना गुरु मानता है. इसे कल अमृतसर से राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (UAPA) के तहत अरेस्ट किया गया था.

अमृतपाल को लेकर नेपाल पुलिस फिर सतर्क
इस बीच नेपाल पुलिस भी भगोड़े अमृतपाल सिंह को लेकर सतर्क हो गई है. आशंका है कि अमृतपाल सिंह नेपाल में घुस सकता है. नेपाल पुलिस ने कुछ दिन पहले भगोड़े अमृतपाल के नाम को अपनी सर्विलांस लिस्ट में डाल दिया है. नेपाल पुलिस के प्रवक्ता पोशराज पोखराज पोखरेल ने बताया कि हमें अमृतपाल के नेपाल में घुसने की कोई जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन हम अलर्ट जरूर हैं.

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि अमृतपाल सिंह के पास कई जाली पासपोर्ट हैं. अमृपाल पिछले महीने की 18 तारीख से फरार है, जब पंजाब पुलिस ने उसके और उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी.

दो दिन पहले एनआरआई को किया था अरेस्ट
गौरतलब है कि दो दिन पहले यानी 9 अप्रैल को पंजाब पुलिस ने जसविंदर सिंह पांगली नाम के एक एनआरआई को अरेस्ट किया था, जिसके पास से अमृतपाल से जुड़ी कई बड़ी जानकारियां मिली थीं.

Leave a Comment