युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी

पटना (Patna)। राजधानी पटना के खगौल (Khagaul of Patna) में हाथ-पैर तोड़ धारदार हथियार से हमला कर 21 वर्षीय युवक दीपक सिंह की निर्मम हत्या कर दी गई। अपराधियों ने उसकी आखें भी फोड़ दी। युवक दो दिन से लापता था। रविवार की सुबह खगौल (Khagaul of Patna) आरओपी के समीप झाड़ियों के बीच पानी में उसका शव बरामद हुआ। पैसे की लेन-देन में दोस्तों पर युवक की हत्या करने का शक है। पुलिस आरोपित दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उधर, आरोपितों को दबोचने गई पुलिस का कुछ महिलाओं ने विरोध किया। इस दौरान पुलिस के डंडे से पूनम देवी नाम की महिला का सिर फूट गया।


धारदार हथियार से दीपक की हत्या
दीपक सिंह परिवार के साथ खगौल के कुष्ठ आश्रम इलाके में रह रहा था। उसके पिता गोपाल कुमार मजदूरी करते हैं। दीपक सिंह शुक्रवार की दोपहर घर से निकला था। इसके बाद से ही उसका अता-पता नहीं था। इसी बीच दो दिन बाद किसी राहगीर ने रविवार की सुबह खगौल आरओबी स्थित झाड़ी में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। उधर बाद में पुलिस के पहुंचने पर उसकी पहचान दीपक सिंह के रूप में हुई। अपराधियों ने हाथ-पैर बांधकर युवक की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या की थी।

हत्या के बाद फोड़ी आंखें
आरोपितों ने उसकी आंखें भी फोड़ डाली थी। मृतक की मां कुसुम देवी ने बताया कि बेटे के लापता होने पर शुक्रवार को ही खगौल और जीआरीप थाने में गई थीं। लेकिन उन्हें वहां से भागा दिया गया। भाई रवि सिंह के मुताबिक मोबाइल और पैसा की लेनदेन को लेकर उसका बीते हफ्ते इलाके के युवकों से झगड़ा हुआ था। उन्होंने इलाके के मोहम्मद नवी हसन और मोहम्मद अली हसन हत्या पर हत्या का शक जताया।

पूछताछ पर भड़के लोग, पुलिस से नोकझोंक उधर शक के आधार पर पुलिस कुष्ठ आश्रम निवासी मो नवी हसन, मो अली हसन सहित अनिल कुमार के पास पूछताछ करने पहुंची। इससे युवक के परिजन भड़क गए और हंगामा करने लगे। उनकी पुलिस से नोकझोंक हुई और पुलिस ने डंडे भांजे। एक डंडा बेटे का बचाव कर रही अनिल की मां पूनम देवी के सिर लगी। इसमें वह घायल हो गई। पूनम देवी के सर में 12 टाके पड़े है। एसपी दानापुर अभिनव धीमान ने बताया कि पुलिस हत्यारोपितों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज जांच कर रही है।

Leave a Comment