शराब दुकान के बाहर बेहोश मिले युवक की अस्पताल में मौत

पिता बोले… पांच लोगों ने की थी मारपीट… पुलिस खंगाल रही फुटेज
इंदौर।  जीएनटी मार्के ट के पास स्थित शराब दुकान के बाहर बेहोश मिले एक युवक की अस्पताल में मौत हो गई। उसके पिता का आरोप है कि उसके साथ पांच लोगों ने मारपीट कर हत्या की। पुलिस मामले को सुलझाने के लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल मामले में मर्ग कायम किया गया है।

घटना शनिवार की रात जीएनटी मार्केट के पास स्थित शराब दुकान की है। यहां मुकेश पिता नंदू पाल (40) निवासी गडरिया मोहल्ला बेहोश हालत में मिला था। पिता का कहना है कि वह शराब लेने गया था, जहां उसका कुछ लोगों से विवाद हुआ और पांच लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी। इसके बाद वह रातभर सडक़ पर ही पड़ा रहा। सुबह उनको इसकी सूचना मिली तो उन्होंने उसे एमवाय अस्पताल में दाखिल करवाया। वहां कल उसकी मौत हो गई। छत्रीपुरा टीआई कपिल शर्मा का कहना है कि शराब दुकान के फुटेज निकाले गए हैं और स्टाफ से पूछताछ की गई है। फुटेज में शराब दुकान में विवाद की कोई घटना सामने नहीं आई है। कल राखी के कारण मार्केट बंद होने से आसपास के फुटेज नहीं निकाले जा सके। आज वह फुटेज निकाले जाएंगे, ताकि घटना की सत्यता की जांच हो सके। वहीं शव को पीएम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएगा कि युवक से मारपीट हुई या नहीं। उनका कहना है कि अभी तक की जांच में मारपीट का कोई फुटेज नहीं मिला है। उसके पिता उसे पहले बेहोश हालत में घर ले गए थे और फिर तीन दिन बाद एमवाय में दाखिल करवाया था। वे पहले थाने क्यों नहीं आए और उसके साथ मारपीट हुई तो उसे अस्पताल क्यों नहीं ले गए? इन सवालों की भी जांच की जा रही है।

Leave a Comment