एयरपोर्ट पर फर्जी ई-टिकट दिखाकर जम्मू जाने वाले युवक पकड़ाए

  • जालसाजी का केस दर्ज कर पुलिस कर रही है पूछताछ

इंदौर। एयरपोर्ट पर फर्जी ई-टिकट दिखाकर जम्मू जाने की फिराक में खड़े युवकों को पकडक़र उन पर जालसाजी का केस दर्ज किया है। ये फर्जी टिकट के सहारे हवाई यात्रा करने वाले थे। आरोपियों ने एयरपोर्ट पर टिकट चेकिंग का एक पड़ाव पार भी कर लिया था। फिलहाल आरोपियों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है।

एरोड्रम पुलिस ने बताया कि 15 तारीख को शाम एयरपोर्ट अथोरिटी ने अभिषेक कनेरिया और उसके साथियों को पकडक़र पुलिस को सौंपा था। दरअसल अभिषेक राजेंद्र कॉलोनी धार का रहने वाला है। वह साथियों के साथ एयरपोर्ट के गेेट नंबर से इंडिगो एयर लाइंस का ई-टिकट दिखाकर चेक इन हुआ था। उसने रात 8 बजे दोबारा एयरपोर्ट के गेट से बाहर जाने की कोशिश की तो वहां तैनात सीआरपीएफ के जवान ने उसे रोका और शंका होने पर एयर लाइन काउंटर पर जाने के लिए कहा, जिसके बाद उसके ई-टिकट की जांच की गई तो वह फर्जी निकला। अभिषेक और उसके साथियों को वहीं बैठा लिया गया और पुलिस को बुलाकर उन्हें सौपा गया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि वे जम्मू जाने वाले थे। तीनों पर धारा 420 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है।

Leave a Comment