सेना का लिबास और उर्दू में लिखा नाम, सैन्य इलाके से पकड़ाया युवक, कई फर्जी दस्‍तावेज भी बरामद

नई दिल्‍ली (New Dehli) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)के जबलपुर जिले में मिलिट्री इंटेलिजेंस (military intelligence)ने एक ऐसे संदिग्ध (Suspicious)को पकड़ा है जो सैन्य क्षेत्र में सेना की वर्दी पहनकर (wear)घूम रहा था। इंटेलिजेंस (intelligence)को शंक होने पर घूम रहे उस युवक से पूछताछ करने पर वह किसी प्रकार जवाब नहीं दे पाया। युवक के पास कई तरह के आईडी ओर फ़ोटो के साथ संदिग्ध दस्तावेज भी मिले हैं। वर्दी पर ओ.सी साहब लिखा हुआ है और युवक बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। सैन्य मिलिट्री के अफसरों ने युवक को स्थानीय पुलिस केंट थाने के हवाले किया है। जहां युवक से पूछताछ की जा रही है।

जबलपुर जिले में सैन्य मिलिट्री से जुड़े कई संस्थान है और यहां पर गोला बारूद बनाने की कई फैक्ट्रियां भी लगी हुई हैं। यंहा ऑर्डिनेंस डिपो के साथ मध्य भारत कमान का ऑफिस भी है। इस सैन्य क्षेत्र में मिलिट्री इंटेलिजेंस के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी संदिग्धों पर नजर रखती है। इस समय एक संदिग्ध युवक को मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पकड़ा है और उससे पूछताछ में उसके पास कई तरह के एटीएम कार्ड आधार कार्ड और उर्दू में लिखे दस्तावेज मिले हैं। जानकारी अनुसार संदिग्ध युवक के पास जो दस्तावेज प्राप्त हुए हैं वो बिहार के हैं। शुरुआती जांच में युवक के पास ओ.सी साहब नाम का आधार कार्ड मिला है और इसके अलावा अलग- अलग एटीएम ओर बैंक के दस्तावेज भी मिले है। उसके पास से दूसरे लोगों के आधार कार्ड भी मिले हैं।

सीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया है कि सैन्य क्षेत्र में एक युवक को सेना की वर्दी पहनकर घूमते पाया गया है। पूछताछ में वह सही तरीके से जबाब नह दे पाया। पूछताछ में वो अपनी पोस्ट ओर रैंक के बारे में भी नही बता पा रहा है। व्हाट्सअप चैट पर दानिश अंसारी की चैटिंग मिली है। संदिग्ध युवक के पास सफीना खातून नाम का भी आधार कार्ड मिला है। युवक बिहार के कैमूर जिले का रहने वाला है। पुलिस इस मामले में भी जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Comment