युवा मंच सत्संग समिति के नेत्र शिविर में 150 की जांच, 15 के होंगे आपरेशन

उज्जैन। युवा मंच सत्संग समिति द्वारा शहर की बस्तियों में मोतियाबिंद के ऑपरेशन व नेत्र शिविर लगाए जाने के क्रम में गत दिवस सातवां शिविर आयोजित हुआ जिसमें 150 लोगों की आंखों की जाँच की गई तथा 15 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। अजीत मंगलम ने बताया कि अन्नपूर्णा मांटेसरी हाई स्कूल सांदीपनि नगर पर मंच संस्थापक गोपाल बागरवाल के जन्मदिन पर आयोजित शिविर में 150 लोगों की आंखों की जांच की गई जिसमें चयनित 15 मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन हेतु मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल मक्सी पहुंचाया गया। वहीं युवा मंच सत्संग समिति की 19 वर्ष से चल रही अन्नपूर्णा अनुदान योजना अंतर्गत 100 निराश्रित बुजुर्गों को गेहूं वितरण किया गया। प्रत्येक माह की पहली तारीख से 5 तारीख के बीच किये जाने वाले गेहूं वितरण कार्यक्रम के तहत 19वें वर्ष के प्रथम माह का गेहूं 1 जनवरी को वितरण किया गया।

इस अवसर पर श्याम महेश्वरी, माली समाज के शिवनारायण जागीरदार, ओम आरोड़, लीलाधर आड़तिया, मांगीलाल, चिंतामन गहलोत, पार्षद सपना सांखला थे। इस अवसर पर युवा मंच सत्संग समिति के समस्त पदाधिकारी एवं महिला सत्संग समिति के समस्त पदाधिकारी, सदस्य एवं मित्र मंडली ने निराश्रित बुजुर्गों को साड़ी और कंबल भी वितरित किए। सत्संग समिति संयोजक गीता रामी, अध्यक्ष पिंकी यादव, उपाध्यक्ष मंच अध्यक्ष मनोहर परमार, महेश सोनोने, अशोक कपूर, उमेश शर्मा, रूपसिंह बुंदेला, मुकेश भाटी, किशोर भाटी, रामदयाल राठौर, बाबूलाल यादव, धर्मेंद्र जैन, पारस कुमार जैन, पंडित जैन, महेंद्र कटिहार, महेंद्र रामी, महेश गुप्ता, महेश राठौड़, अजय गुप्ता,, डॉ कविता मंगलम, सूरत सोनी सहित समस्त साथियों ने सेवाएं दी। अगला कैंप 8 जनवरी रविवार को लगेगा।

Leave a Comment