img-fluid

Kapil Sharma के शो में सिद्धू के बाद छिनने जा रही अर्चना सिंह की कुर्सी, आखिर किससे है खतरा?

December 05, 2022

मुंबई। हंसी और ठहाकों का डोज देने वाला ‘द कपिल शर्मा शो’ का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है। इस शो में कपिल शर्मा और अर्चना सिंह के बीच की बातचीत लोगों को खूब हंसाती है। इस शो में अर्चना पूरन सिंह ने जज के तौर पर नवजोत सिंह सिद्धू को रिप्लेस किया है। अब ‘द कपिल शर्मा शो’ के लेटेस्ट एपिसोड में अर्चना सिंह ने बताया है कि उनकी कुर्सी को खतरा है। अर्चना ने खुद इस बात का खुलासा भी किया है कि कौन उनकी कुर्सी हड़प सकता है?

अर्चना की कुर्सी पर खतरा क्यों
अर्चना को किससे खतरा है, यह बताने से पहले आइए जानते हैं कि आखिर उनकी कुर्सी पर खतरा है क्यों? अक्सर कपिल शर्मा इस शो में अर्चना को मजाकिया अंदाज में छेड़ते रहते हैं। जब सिद्धू इस शो को छोड़कर गए थे तो अर्चना सिंह ने उनकी कुर्सी को संभाला था। इसके बाद से ही कपिल, अर्चना की टांग खींचते हुए नजर आते हैं। वे अर्चना से कहते हैं कि सिद्धू पाजी के आने के बाद उनकी कुर्सी छिन जाएगी। हालांकि इस बार मामला अलग है। अर्चना ने सिद्धू से नहीं बल्कि, बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस से अपनी कुर्सी को खतरा बताया है।


अर्चना ने ऐसा क्यों कहा?
‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर अभिनेत्री काजोल अपनी आने वाली फिल्म ‘सलाम वेंकी’ का प्रमोशन करने आई थीं। उनके साथ विशाल जेठवा और रेवती भी शो का हिस्सा बने थे। फिल्म के स्टार कास्ट के साथ कपिल खूब मस्ती मजाक कर रहे थे। कपिल के जोक्स पर काजोल जोर-जोर से ठहाके लगाकर हंस रही थीं। उन्हें ऐसे खुलकर हंसते देख अर्चना ने कहा, ‘अगर मेरी कुर्सी कोई ले सकता है तो वह काजोल हैं।’

अर्चना इस बात को मानती हैं कि ‘द कपिल शर्मा शो’ में बस काजोल ही हैं, जो उनकी कुर्सी पर कब्जा जमा सकती हैं। शो के दौरान अर्चना ने कहा कि अगर कोई मेरी जगह ले सकता है तो वो सिद्धू नहीं, बल्कि काजोल है।

Share:

  • पत्नी के टुकड़े कर ड्रम में भरे, बिना बताए घर खाली किया, डेढ़ साल बाद ऐसे चला पता

    Mon Dec 5 , 2022
    हैदराबाद। अपनी लिव-इन गर्लफ्रेंड श्रद्धा वाकर की कथित रूप से हत्या करने और उसके शरीर को 35 हिस्सों में काटने के आरोप में पिछले महीने दिल्ली में आफताब अमीन पूनावाला की गिरफ्तारी के बाद से, देश भर से इसी तरह के कई मामले सामने आए हैं। ताजा घटना में आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved