img-fluid

करण जौहर–कार्तिक आर्यन की राहें अलग? एजेंसी छोड़ने की अटकलों पर सस्पेंस बरकरार

January 16, 2026

नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) ने कुछ समय पहले ही धर्मा (Dharma) कोलैब आर्टिस्ट एजेंसी(Artists Agency) में कोलैब्रेट किया था। लेकिन हाल ही में खबर आ रही थी कि कोलैब्रेशन के 2 महीने बाद ही उन्होंने ये असोसिएशन खत्म कर दिया है। ये सब कार्तिक और अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी की रिलीज के बाज हुआ है। लेकिन अब नया अपडेट आया है इस मामले पर।

अब भी हैं मेंबर
रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक अब भी डीसीएए के मेंबर हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

अब भी करेंगे करण की फिल्म नागजिला में काम
कार्तिक और करण ने पिछले साल नागजिला फिल्म की अनाउंसमेंट की थी जो एक क्रिएचर कॉमेडी फिल्म होगी। फिल्म को महावीर जैन फिल्म्स प्रोड्यूस करेंगे और फिलहाल फिल्म की तैयारी चल रही है जैसे कि प्लान किया गया था।

  • कौन-कौन एक्टर हैं इस एजेंसी के मेंबर
    कार्तिक ने पिछले साल नवंबर में डीसीएए ज्वाइन किया था। इस मैनेजमेंट एजेंसी से कई एक्टर्स जुड़े हैं जैसे जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, लक्ष्य लालवाणी, सोनम बाजवा, आदित्य रॉय कपूर, इब्राहिम अली खान, रोहित सराफ और हर्षवर्धन राणे।

    Share:

  • 14 सालों में कामसूत्र से ज्यादा पोजिशन... ब्रिटेन पीएम स्टार्मर का विपक्ष पर हमला

    Fri Jan 16 , 2026
    लंदन। ब्रिटेन की संसद में प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर (PM Keir Starmer) ने कामसूत्र (Kamasutra) का जिक्र करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है। बुधवार को संसद में श्रमिकों के अनियार्य डिजिटल पहचान पत्र (Mandatory digital identity card) को लेकर जारी गरमागरम बहस के दौरान स्टार्मर ने कंजर्वेटिव पार्टी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved