img-fluid

अर्जेंटीनाः लाइव चल रहा था संसद सत्र, सांसद ने चूमा प्रेमिका का प्राइवेट पार्ट

September 27, 2020


ब्यूनर्स अयर्स। कोरोना महामारी की वजह से दुनिया में ज्यादातर कार्यक्रम वर्चुअल स्तर पर आयोजित हो रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही ऐसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं जिसमें लोग कैमरे के सामने आपत्तिजनक हालात में कैद हुए हैं। ऐसा ही एक मामला अर्जेंटीना से सामने आया है।

दरअसल, अर्जेंटीना के एक सांसद जुआन एमिलियो को ऑनलाइन संसदीय डिबेट के दौरान अपनी प्रेमिका का प्राइवेट पार्ट चूमते हुए देखा गया। इस घटना को लोगों ने सरकार के यूट्यूब चैनल पर लाइव टेलिकॉस्ट तो देखा ही, साथ ही वर्चुअल डिबेट के दौरान संसद की स्क्रीन पर भी लाइव टेलिकॉस्ट किया गया था।

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के बाद सांसद जुआन ने सफाई दी लेकिन हंगामा मचने के बाद उनसे इस्तीफा ले लिया गया। अर्जेंटीना कांग्रेस के निचले सदन ने एक बयान जारी कर कहा कि इस घटना के लिए संबंधित सांसद का इस्तीफा ले लिया गया है। यह भी कहा गया कि हम ऐसे गैर जिम्मेदाराना हरकत की मंजूरी नहीं दे सकते हैं।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि संसदीय डिबेट के दौरान संसद सांसद जुआन एमिलियो की गोद में उनकी प्रेमिका बैठी हुई हैं। अपनी सफाई में सांसद ने कहा कि यह सब खराब इंटरनेट कनेक्शन के कारण हुआ। उन्होंने अपनी सफाई में यह भी कहा कि उनकी प्रेमिका की हाल में ही ब्रेस्ट सर्जरी हुई थी। जब उसने कमरे में प्रवेश किया तो उसे लगा कि मीटिंग खत्म हो गई है और कैमरा बंद है, जिसके बाद मैंने उसके सर्जरी वाली जगह का निरीक्षण किया था।

फिलहाल निचले सदन के अध्यक्ष सर्जियो मस्सा द्वारा आदेश देने के बाद उन्हें गुरुवार को इस्तीफा देना ही पड़ा। अध्यक्ष ने कहा कि सत्र के दौरान सांसद से इस तरह के व्यवहार की अपेक्षा नहीं की जाती है। इस व्यवहार से सदन शर्मसार हुआ है।

Share:

  • स्पेन में 50 हजार लीटर रेड वाइन बह गई

    Sun Sep 27 , 2020
    वीडियो देखकर पब्लिक रोने लग गई स्पेन। सब जानते हैं कि रेड वाइन कितनी महंगी होती है। किस्मत वाला और दूसरा पइसे वाला दोनों वो लोग हैं जो इसका सेवन कर सकते हैं… नहीं तो आम आदमी तो बस सपने ही देखता है। स्पेन की बात है। वहां इन्हीं सपनों पर फिर गया पानी। हुआ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved