img-fluid

PM मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में 25 किसानों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, हत्या के प्रयास की धारा भी जोड़ी

January 17, 2025

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री सुरक्षा चूक मामले में फिरोजपुर कोर्ट ने 25 किसानों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इस मामले में IPC की धारा 307, हत्या की कोशिश की धाराएं जोड़ी गई हैं. साल 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को प्रदर्शनकारियों ने रोक दिया था और पीएम मोदी को वापस लौटना पड़ा था.

तब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा था, “प्रधानमंत्री मोदी का काफिला एक फ्लाइओवर पर पहुंचा तो पता चला कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर रखी है. प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट तक फँसे रहे. यह पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक थी.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी 2022 को फिरोजपुर पीजीआई सैटलाइट सेंटर का नींव पत्थर रखने के लिए जा रहे थे लेकिन कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनका काफिला रोक लिया था जिस कारण प्रधानमंत्री को 15 मिनट के करीब गांव प्यारेआना के पुल पर खड़े रहना पड़ा और उदघाटन किए बिना ही वापस जाना पड़ा था.


इसके बाद पुलिस ने 25 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस ने IPC की धारा 283 लगाई गई थी, हालांकि ये जमानती धारा थी, लेकिन बाद में फिरोजपुर पुलिस ने इस मामले में जुर्म में बढ़ोतरी कर 20/12/2022 को हत्या के इरादे IPC की धारा 307, 353, 341, 186, 149, और 8 बी नैशनल हाईवे एक्ट लगा दी थी.

इसका खुलासा तब हुआ जब एक व्यक्ति कमलजीत पुत्र बलजिंदर सिंह वासी प्यारनेवाला गांव फिरोजपुर की जिला सेशन जज अदालत में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी. इस याचिका को जिला सेशन जज वीरेंद्र अग्रवाल ने रद्द कर दी है. याचिका में पता चला है की पुलिस ने इसमें धाराओं में बढ़ोतरी कर दी है और कुछ लोगो को इस मामले में नामजद भी किया है.

ये मामला तब का है जब पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी और चरणजीत सिंह चन्नी राज्य के मुख्यमंत्री थे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा चुक को लेकर तत्कालीन सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस कॉफ्रेंस किया था और कहा था कि सुरक्षा में कोई चुक नहीं हुई थी और इसका राज्य सरकार से कोई लेना देना नहीं था.

Share:

  • दिल्ली में सरकार बनते ही बड़ी योजना लाएगी बीजेपी, जानें किसे 21 हजार देने का कर दिया वादा

    Fri Jan 17 , 2025
    नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव सिर पर हैं. ऐसे में चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार (17 जनवरी, 2025) को अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है, जिसमें महिलाओं के लिए खास घोषणाएं की गई हैं. इसके तहत गर्भवती महिलाओं को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved