
इंदौर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi’s India Jodo tour) के दौरान इंदौर (Indore) में बम धमाकों से दहलाने की धमकी देने वाले को पुलिस ने पकड़ लिया है। उसका नाम अभी सामने नहीं आया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस को यकीन है कि युवक ने परेशान करने के लिए यह चिट्ठी भेजी थी। इस पत्र में युवक ने राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Congress state president Kamal Nath) को भी गोली मारने की धमकी दी थी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर को मध्यप्रदेश में शुरू होने वाली थी। उनके गुजरात दौरे की वजह से यह कार्यक्रम दो दिन टल गया और अब मध्यप्रदेश में उनकी यात्रा 23 नवंबर को शुरू होगी। शुक्रवार को एक पत्र सामने आया है। उसमें लिखा था कि यदि राहुल गांधी मध्यप्रदेश में आते हैं तो उनकी यात्रा में कई जगह धमाके होंगे। इसके साथ ही सिख दंगों के लिए जिम्मेदार रहे कमलनाथ को भी गोली मार दी जाएगी।
पुलिस का कहना है कि चिट्ठी लिखने वाला संदिग्ध युवकअन्नपूर्णा क्षेत्र में रहता है। युवक ने डाक से धमकी वाली चिट्ठी एक मिठाई की दुकान पर भेेजी थी। दुकानदार ने चिट्ठी पढ़ने के बाद पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पत्र पर तीन नंबर भी अंकित थे। इसके आधार पर आरोपी की जानकारी जुटाने पुलिए अफसर सुबह से ही सक्रिय थे। पुलिस पकड़े गए युवक से पत्र की लिखावट का मिलान कर रही है। पत्र में राहुल के अलावा कमलनाथ की हत्या की धमकी भी दी गई थी।
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर धमकी भरे पत्र में 1984 में हुए सिख दंगों का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में इंदौर धमाकों से दहल उठेगा। जगह-जगह बम विस्फोट होंगे। राहुल गांधी की यात्रा के दौरान कमल नाथ को भी गोली मार दी जाएगी। पत्र में एक महिला और पुरुष के चित्र हैं। ज्ञान सिंह का नाम लिखकर 10 अंकों में नंबर भी लिखे गए हैं। दूसरे पेज पर भी दो मोबाइल नंबर लिखे हैं। इसके अलावा किसी अमनदीप सिंह के मतदाता परिचय पत्र की फोटोकापी भी पत्र के साथ रखी गई है। अब पुलिस इन नंबरों की जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved