मुंबई। जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। इस बार कोर्टरूम में जज के सामने दो जॉली आपस में भिड़ेंगे। जॉली एलएलबी के अरशद वारसी (Arshad Warsi) और जॉली एलएलबी 2 (Jolly LLB 3) के अक्षय कुमार इस फिल्म में आमने सामने होंगे। जॉली एलएलबी 3 के ट्रेलर लॉन्च पर अरशद वारसी ने बताया कि क्यों वो पार्ट 2 का हिस्सा नहीं थे। अरशद वारसी ने कहा कि उन्हें निकाल दिया था। अरशद ने ऐसा करने की वजह भी बताई।
कानपुर में ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार और अरशद वारसी से सवाल जवाब हुए। अरशद और अक्षय से जब पूछा गया कि क्या उन्हें फिल्म में कोई क्रिएटिव इनपुट दिए? इसपर अक्षय ने कहा कि डायरेक्टर स्क्रिप्ट को लेकर काफी सख्त थे और किसी को उससे अलग हटने नहीं देते।
अक्षय ने कहा, “ये आदमी लिखे हुए शब्दों को लेकर काफी सख्त है। वो ये सुनिश्चित करते हैं कि जो लिखा है हम वही बोलें, अगर आप उससे आगे कुछ करते हैं तो आपको निकाला भी जा सकता है।”
क्यों जॉली एलएलबी 2 में नहीं थे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की बात को आगे बढ़ाते हुए अरशद वारसी ने कहा, “मैंने पहली फिल्म में बोला था, मुझे निकाल दिया।” इस बयान के बाद अक्षय कुमार और अरशद वारसी काफी जोर से हंसने लगे। फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में फिर एक बार जज की भूमिका में सौरभ शुक्ला नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में हुमा कुरैशी और अमृता राव जैसे कलाकार नजर आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved