img-fluid

अर्शदीप एशिया कप टी20 में कहर बरपाने को तैयार, इंग्लैंड में कर रहे थे तैयारी

August 31, 2025

बंगलूरू। एशिया कप (Asia Cup) टी20 का आगाज नौ सितंबर से होने जा रहा है। भारत के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इसमें कहर बरपाने को तैयार हैं। टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के लंबे होते इंतजार के बीच अर्शदीप ने कहा कि साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के साथ बातचीत ने उन्हें इस उबाऊ दौर से उबरना और एशिया कप के लिए मानसिक रूप से तैयार होना सिखाया है। इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर शुरुआती तीन टेस्ट में प्लेइंग-11 से बाहर रहने के बाद अर्शदीप के पास चौथे और पांचवें टेस्ट में डेब्यू का मौका था लेकिन बाएं अंगूठे की दुर्भाग्यपूर्ण चोट के कारण ऐसा नहीं हो सका।

अर्शदीप ने बंगलूरू में दलीप ट्रॉफी के इतर कहा, ‘मैंने पिछले दो महीनों में मानसिक रूप से उबाऊ समय का लुत्फ उठाना सीख लिया है। टेस्ट क्रिकेट या लाल गेंद के मैचों में एक समय ऐसा आता है जब आपका काम थोड़ा उबाऊ हो जाता है। जैसे लंच के बाद का सत्र जब गेंद से ज्यादा मदद नहीं मिलती है। तब आप उसका लुत्फ कैसे ले सकते हैं?’


उत्तर क्षेत्र के लिए अच्छी गेंदबाजी करने के बावजूद बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को पूर्वी क्षेत्र के खिलाफ अपना पहला विकेट लेने के लिए दूसरे दिन के आखिरी सत्र तक इंतजार करना पड़ा। अर्शदीप के लिए सिराज की सलाह पर अमल करने का यह एक बेहतरीन मौका था। उन्होंने कहा, ‘मैंने सिराज से बात की, उन्होंने मुझे बताया कि जब कुछ भी नहीं हो रहा हो तो आप उस समय का कितना लुत्फ उठाओगे, यह आपको बताएगा कि आप लाल गेंद वाले क्रिकेट में कितने सफल हो सकते हैं। उन्होंने मुझे यह छोटी सी सलाह दी और मुझे यह बहुत पसंद आई।’

अर्शदीप ने कहा, ‘यहां भी ऐसा ही हुआ। उनके (पूर्व क्षेत्र) चार विकेट गिर चुके थे और गेंद से ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी। हम ऐसे में एक दूसरे के साथ का लुत्फ उठा रहे थे। मैं इस मैच में गेंदबाजी कर अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं पिछले कुछ महीने भारतीय टीम के साथ था। मैंने वहां काफी अभ्यास किया। मैंने यहां 17 ओवर गेंदबाजी की है और इससे मेरे शरीर को कोई परेशानी नहीं हुई है।’

अर्शदीप को हालांकि अब एशिया कप के रंग में ढलना होगा, जिसे यूएई में टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। अर्शदीप ने लाल गेंद से खेलने के बाद सफेद गेंद (सीमित ओवरों में इस्तेमाल होने वाली गेंद) वाले टूर्नामेंट से सामंजस्य बिठाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें इसमें कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘लाल गेंद के बाद सफेद गेंद से खेलना कोई परेशानी का सबब नहीं है। मैंने इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट मैच के दौरान ही सफेद गेंद से अभ्यास करना शुरू कर दिया था।’

26 साल के अर्शदीप ने कहा, ‘उस समय मुझे नहीं पता था कि एशिया कप से पहले दलीप ट्रॉफी मैच खेलना होगा। हमारे कार्यभार (थकान और चोटिल होने से बचने) का अच्छे से ध्यान रखा जा रहा है। मैंने अभ्यास के दौरान हजारों की संख्या में गेंद डाली है। सफेद हो या लाल, दोनों गेंद ही है। आपको बस अपने खेल का लुत्फ उठाना होगा।’

Share:

  • US टैरिफ से बचने के लिए नाइजीरिया में उत्पादन की पेशकश, लागोस मुक्त क्षेत्र बन सकता है गेमचेंजर

    Sun Aug 31 , 2025
    लागोस। अमेरिका (America) ने भारत (India) पर 50 प्रतिशत टैरिफ (Tariff) लगाया है, जिससे भारत का करीब 49 अरब डॉलर का व्यापार (Business) प्रभावित होने की आशंका है। अब नाइजीरिया (Nigeria) ने भारत के उद्योगों के सामने एक पेशकश की है। नाइजीरिया ने उसके लागोस मुक्त क्षेत्र (Lagos Free Zone) में निर्माण करने की पेशकश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved