बैतूल। सांप के (Snake) नाम पर अच्छे-अच्छे लोगों की रूह कांप जाती है। ऐसे में अगर किसी के सामने सांप (Snake) आ जाए तो सोचिए उसकी क्या हालत होगी, लेकिन अगर मैदान की जगह आफिस में सांप (Snake) दिख जाए तो क्या होगा, जी हां लेकिन बैतूल में ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। सरकारी दफ्तरों को अकसर साफ-सुथरा और सुरक्षित माना जाता है। सरकारी फाइलों को भी व्यवस्थित और चाक चौबंद ही समझा जाता है। लेकिन गत दिवस एक सरकारी फाइल एक तहसीलदार के लिए जानलेवा साबित होते-होते रह गई। महिला तहसीलदार ने पास के डायस पर रखी फाइल को जैसे ही खोली तो उनके होश उड़ गए।
बता दें कि उस फाइल में एक सांप छिपा हुआ था। उन्होंने जब उस फाइल को उठाया तो सांप फनफना के उनके सामने आ गया. सांप देखते ही उनकी चीख निकल पड़ी। सांप की खबर सुनते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बैतूल की शाहपुर तहसील कार्यालय में तहसलीदार एंटोनिया अपने चैंबर में बैठी हुई थी और उन्हें एक केस फाइल की जरूरत थी। इसके बाद उन्होंने डायस पर से उस फाइल को जैसे ही उसमें से एक डेढ़ फीट सांप बाहर निकल आया। तहसीलदार के सांप, सांप, सांप, चिल्लाते ही पूरे तहसीलदार कार्यालय में हड़कंप मच गया।
तहसील में मौजूद एक कर्मचारी ने जल्दी से फाइल को डायस से हटाकर उसे लेकर बाहर की तरफ भागे, हालांकि बाद में लोगों ने सांप को सुरक्षित बार छोड़ दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved