• img-fluid

    बढ़ा हुआ बेटा तो शादी की चिंता करने लगी भाग्‍यश्री, अभिमन्यु बोला…

  • August 14, 2024

    मुंबई। भाग्‍यश्री (Bhagyashree) बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने फिल्म मैंने प्यार किया से डेब्यू किया था. इसके एक साल बाद ही हिमालय दसानी (Himalaya Dasani) से शादी कर ली थी. शादी करने के बाद भाग्यश्री ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया था. अब लंबे समय के बाद एक्ट्रेस इंडस्ट्री में वापसी कर चुकी हैं और कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. भाग्यश्री का बेटा भी इतना बड़ा हो गया है कि इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुका है. भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी ने फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता से डेब्यू किया था. अभिमन्यु अब 34 साल के हो गए हैं तो उनकी मां को उनकी शादी की चिंता सता रही है.

    अभिमन्यु कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. अब वो 34 साल के हो चुके हैं. जैसे-जैसे अभिमन्यु की उम्र बढ़ती जा रही है उनकी मां को उनकी शादी की चिंता हो रही है. वो अपने बेटे को सेटल डाउन होने के लिए कह रही हैं.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online)


    भाग्यश्री को हुई शादी की चिंता
    भाग्यश्री Bhagyashree ने बेटे की शादी के बारे में टीवी पर बात की. उन्होंने कहा- मैं इसके पीछे पड़ी हुई हूं. लाइफ में बहुत सी चीजें होती हैं जो आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ एंजॉय करते हैं उसका भी एक समय होता है. उम्र जैसे-जैसे बढ़ती जाती है वैसे-वैसे आप थोड़ा थका हुआ महसूस करने लगते हैं.

    बेटे ने दिया ये जवाब
    भाग्यश्री ने जब बेटे अभिमन्यु के सामने बहू लाने की इच्छा जाहिर की तो उन्होंने मैंने प्यार किया के डायलॉग के साथ मां को जवाब दिया. अभिमन्यु मां को जवाब देते हैं- ‘मटर छीलने वाली लड़की कहां से लाऊं.’ भाग्यश्री ने आगे कहा कि वो अपने बेटे को समझती हैं और चाहती हैं कि वो अपनी पसंद की लड़की से शादी करे. मैं उसे फोर्स नहीं करुंगी.

    ऐसी बहू चाहती हैं भाग्यश्री
    भाग्यश्री ने बताया कि वो अपने बेटे के लिए कैसी बीवी लाना चाहती हैं. उन्होंने कहा- मैं चाहती हूं लड़की वर्किंग हो, चाहे वो इंडस्ट्री में काम करे या बाहर.

    Share:

    अमेरिका ने शेख हसीना के इस्तीफे में उसकी सलिप्तता के आरोप को बताया हास्यास्पद

    Wed Aug 14 , 2024
    वॉशिंगटन । अमेरिका (America) ने बांग्लादेश (Bangladesh) की स्थिति को लेकर ताजा बयान दिया है। विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि यह आरोप पूरी तरह से गलत है कि (अवामी लीग की नेता) शेख हसीना (Sheikh Hasina) के इस्तीफे में अमेरिका (America) का कोई हाथ था। उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved