img-fluid

Bigg Boss 19 से बेघर होते ही अशनूर ने शेयर किया पोस्ट, बोलीं- ‘भयंकर तूफान …

December 01, 2025

मुंबई। रियेलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) से एक और एविक्शन हो चुका है और इस बार शो से अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) का सफर खत्म हो चुका है। इस वीकेंड का वार में एक्ट्रेस शो से बाहर हो गईं। एक टास्क के दौरान तान्या मित्तल पर लकड़ी के तख्ते से वार करने के बाद जाने-अनजाने वायलेंस के कारण अशनूर कौर को वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। उनके फैंस के लिए उनका एविक्शन काफी चौंकाने वाला था। दूसरी तरफ अब जब अशनूर शो से बाहर आ गई हैं तो भला सोशल मीडिया से दूर कैसे रहतीं। शो से बाहर आते ही अशनूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashnoor Kaur (@ashnoorkaur)


अशनूर कौर ने बिग बॉस हाउस से एविक्ट होने के बाद अपने घर की बालकनी से अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ उनका पालतू डॉग भी है। इस फोटो में अशनूर स्ट्राइप्ड नाइटसूट में नजर आ रही हैं और कैप्शन में लिखा है- ‘मुश्किल तूफाने के बाद का सुकून।’ इसी के साथ उन्होंने एक घर वाला इमोजी बनाते हुए अपने इमोशन्स जाहिर किए हैं। एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर उनके बिग बॉस 19 के को-कंटेस्टेंट और दोस्त अभिषेक बजाज ने भी प्रतिक्रिया दी है, जिसकी जमकर चर्चा हो रही है।



अभिषेक बजाज का कमेंट वायरल
अशनूर कौर के इस पोस्ट पर उनके कई दोस्तों ने प्रतिक्रिया दी है। ये रिश्ता क्या कहलाता है में उनके भाई के किरदार में दिखाई दिए एक्टर रोहन मेहरा कमेंट में लिखते हैं- ‘हम सब को तुम पर गर्व है।’ नगमा मिराजकर ने भी अशनूर के पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी और हार्ट वाली इमोजी बनाई। इन सबके बीच फैंस की नजर जिसके कमेंट पर टिक गई वह कोई और नहीं अभिषेक बजाज हैं। अभिषेक ने लिखा- ‘रब राखा।’
शो के दौरान चर्चा में थी अशनूर-अभिषेक की बॉन्डिंग

बिग बॉस 19 में अपने सफर के दौरान अशनूर कौर और अभिषेक बजाज के बीच जबरदस्त दोस्ती देखने को मिली थी। कई को तो दोनों की बॉन्डिंग में प्यार भी नजर आने लगा था। लेकिन, अशनूर और अभिषेक हमेशा ही एक-दूसरे को अपना दोस्त बताते दिखाई दिए। बिग बॉस 19 की शुरुआत से लेकर अभिषेक बजाज के एविक्शन तक अशनूर की उनसे दोस्ती कायम रही और अब बाहर भी दोनों ने एक-दूसरे के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है।

Share:

  • तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचे कोहली, ये रहे सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच विजेता

    Mon Dec 1 , 2025
    रांची। विराट कोहली (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में शतक जड़कर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे (Ranchi ODI) में 135 रनों की शानदार पारी खेल प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड (Player […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved