img-fluid

Asia Cup 2025: कल होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, सोशल मीडिया पर आपस में भिड़े दोनों देशों के यूजर्स

September 13, 2025

नई दिल्ली: जब पिच पर बल्ले की गूंज सुनाई दे, जब हर गेंदबाजी की पूछ हो, जब दर्शकों की धड़कनें बस एक ही नाम पुकारती हों भारत बनाम पाकिस्तान! जी हां इस रविवार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की वो सबसे बड़ी भिड़ंत होने जा रही है जिसका इंतजार पूरी दुनिया कर रही है. ये वो मुकाबला है जो सिर्फ क्रिकेट का नहीं बल्कि राजनीति, इमोशन और देशभक्ति की कसौटी भी है.

दुबई के मैदान में रविवार की शाम को जब गेंदबाजी की सुई हिलेगी है, तो हवा में सिर्फ गेंद की थाप नहीं बल्कि उन आवाजों का तूफान उठना तय है. लेकिन इस महामुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर तूफान मच गया है. जी हां, दोनों देशों को यूजर्स आपस में भिड़ चुके हैं. आइए आपको बताते हैं मजेदार रिएक्शन्स जिसे देखकर आप की भी हंसी छूट जाएगी.


आपको बता दें कि कल यानी 14 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच होना है. टिकटों की बिक्री से लेकर बॉयकॉट की मांगें जोरों पर हैं, लेकिन दर्शको में वही पहले जैसा जुनून भी है जिसने करोड़ों दिलों को रोशन रखा है. सितारे तो खेलने के लिए तैयार हैं. लेकिन असली खेल सोशल मीडिया पर शुरू हो चुका है. इस मैच को लेकर यूजर्स एक दूसरे पर तंज कसते दिखाई दे रहे हैं.

पाकिस्तान के जाने माने यूट्यूबर प्रोटा यानी शाहजर हाशमी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें भारत को ललकारा गया है. उनका कहना है कि कल का मैच हमारे लिए वार्म अप है. हम कल 7-0 की बढ़त बनाएंगे इंशाअल्लाह. जिसके बाद भारतीय यूजर्स ने प्रोटा को जमकर ट्रोल कर दिया.

एक यूजर ने लिखा…रस्सी जल गई लेकिन अकड़ तब भी नहीं गई. एक और यूजर ने लिखा…शर्म करो पाकिस्तानियों इतनी बार मुंह की खाने के बाद भी तुम्हारा ओवर कॉन्फिडेंस तुम्हें ले डूबेगा. एक और यूजर ने लिखा…हिम्मत है तो वर्ल्डकप में 7-0 करके बताओ. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…पाकिस्तान हर बार अपनी औकात दिखा देता है. खेल को खेल ही रहने दो, जंग का मैदान ना बनाओ. जिसके बाद पाकिस्तानी यूजर्स ने रिप्लाई करते हुए लिखा…तुम इसे बायकॉट करो, क्योंकि तुम कल हार रहे हो.

Share:

  • नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की को शुभकामनाएं दीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

    Sat Sep 13 , 2025
    नई दिल्ली/काठमांडू । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की (Nepal’s interim Prime Minister Sushila Karki) को शुभकामनाएं दीं (Congratulated) । नेपाल में ‘जेन-जी’ के विरोध के कारण हुए तख्तापलट के बाद सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री बनाया गया है। उन्होंने शुक्रवार शाम को अंतरिम प्रधानमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved