
नई दिल्ली। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) ने रविवार, 28 सितंबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (arch-rival Pakistan) को 5 विकेट से रौंदकर रिकॉर्ड 9वीं बार (Record 9th time) एशिया कप के खिताब (Asia Cup title ) पर कब्जा जमाया। रिपोर्ट्स के अनुसार एशिया कप की प्राइज मनी 2.6 करोड़ रुपए है जो टीम इंडिया को मिलेगी, मगर इससे अलग बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए प्राइज मनी का ऐलान किया है जो एशिया कप की प्राइज मनी से लगभग 10 गुना ज्यादा है। जी हां, बीसीसीआई ने X पर एशिया कप की प्राइज मनी का ऐलान किया, इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को भी जमकर ट्रोल किया।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने भारत के सामने 147 रनों का टारगेट रखा। साहिबजादा फरहान ने इस दौरान अर्धशतक जड़ा। पाकिस्तान का पहला विकेट 84 के स्कोर पर गिरा था, इसके बाद भारतीय स्पिनर्स ने ऐसा जाल बुना की पाकिस्तान निकल ही नहीं पाया। कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए, वहीं जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 सफलताएं मिली।
147 रनों का टारगेट भी भारत के लिए उस समय पहाड़ जैसा बन गया जब 20 के स्कोर पर टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के रूप में तीन विकेट खोए। इसके बाद तिलक वर्मा ने संजू सैमसन और शिवम दुबे के साथ साझेदारियां बुनी और टीम इंडिया को जीत दिलाई। तिलक 69 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
IND vs PAK फाइनल के बाद हुआ ड्रॉमा
मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया और यह ड्रॉमा लगभर 2 घंटे तक चला। इसके बाद मोहसिन नकवी मैदान छोड़कर चले गए और कुछ देर बाद ट्रॉफी भी वहां से गायब हो गई। बीसीसीआई ने पाकिस्तान पर एशिया कप की ट्रॉफी और मेडल्स चुराने के आरोप लगाए हैं। हालांकि भारतीय खिलाड़ियों के जश्न में किसी तरह की कोई कमी नहीं दिखी। सूर्या ब्रिगेड ने बिना ट्रॉफी के ही एशिया कप की जीत का जश्न मनाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved