img-fluid

असित मोदी ने की लाख कोशिशें, फिर भी TMKOC में वापसी को तैयार नहीं हुईं दिशा वकानी

September 16, 2025

डेस्क। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) के सबसे पॉपुलर सिटकॉम्स में से है, जो सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। लेकिन, पिछले कुछ सालों में ये शो और शो के निर्माता असित मोदी (Asit Modi) काफी विवादों में भी रहे। एक तरफ जहां कई कलाकारों ने शो छोड़ दिया, वहीं कुछ ने असित मोदी पर फीस ना देने और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए।

जिन स्टार्स ने इस पॉपुलर शो से दूरी बनाई है, उनमें शो की लीड दिशा वकानी (Disha Vakani) का नाम भी शुमार है, जो दयाबेन (Dayaben) के किरदार से दर्शकों का मनोरंजन कर रही थीं। दयाबेन, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक है, जिसके चलते दर्शक बेसब्री से दिशा वकानी की शो में वापसी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनका ये इंतजार खत्म नहीं हुआ है। इस बीच दिशा वकानी के भाई मयूर वकानी ने दिशा के शो में वापसी न करने की वजह का खुलासा कर दिया है।


दिशा वकानी के ऑन-स्क्रीन और रियल लाइफ भाई मयूर वकानी ने बातचीत में खुलकर असित मोदी के शो में दिशा के नजर ना आने की वजह बताई है। मयूर ने बताया कि दिशा शो में दयाबेन के रूप में वापसी नहीं कर रही हैं, क्योंकि वह फिलहाल अपना पूरा समय अपने परिवार को देना चाहती हैं और अपने बच्चों की परवरिश में व्यस्त हैं।

मयूर वकानी ने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘मैंने उनकी जर्नी को बेहद करीब से देखा है, क्योंकि मैं उससे दो साल बड़ा हूं। एक बात जो मुझे समझ आई है वो ये है कि जब आप ईमानदारी और विश्वास के साथ अपना काम करते हैं, तो आपको ईश्वर का आशीर्वाद मिलता है। वह सचमुच ब्लेस्ड है, लेकिन साथ ही उसने मेहनत भी बहुत की है। यही वजह है कि लोगों ने दयाबेन के रूप में दिशा के किरदार को इतना प्यार दिया है।’

मयूर वकानी आगे कहते हैं- ‘मेरे पिता ने हमेशा हमे सही तरीका सिखाया है जिंदगी में भी और एक एक्टर के तौर पर भी। हमें जो भी किरदार दिए जाते हैं, हमें उसे पूरी सच्चाई और ईमानदारी के साथ निभाने चाहिए। हम आज भी उनकी सिखाई बातों को फॉलो करते हैं। वह इन दिनों असल जिंदगी में मां का किरदार निभा रही है और अपने इस रोल को पूरी शिद्दत के साथ निभा रही है। मुझे भरोसा है कि मेरी बहन के दिमाग में भी हमारे पिता की बातें हमेशा रहती हैं।’

Share:

  • इन्दौर हादसा: CM मोहन यादव ने लिया एक्शन, ड्यूटी पर तैनात चार कांस्टेबल निलंबित; मुआवजे की राशि का भी एलान

    Tue Sep 16 , 2025
    इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर (Indore City) में मंगलवार को की रात हुए दर्दनाक हादसे (Tragic Accidents) के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने आज सख्त रुख (Tough Stance) अपनाया। मुख्यमंत्री स्वयं मौके पर पहुंचे और घायलों व पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर ढाढ़स बंधाया। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि यह दुर्घटना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved