
गुवाहाटी। सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व में योजना आयोग की सदस्य रहीं सैयदा हमीद (Syeda Hameed) के बयान से असम (Assam) में राजनीतिक भूचाल खड़ा हो गया है। दरअसल हालिया असम दौरे पर सैयदा हमीद ने अपने एक बयान में यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि बांग्लादेशी, भारत में रह सकते हैं। अब इस पर सीएम हिमंत बिस्व सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने तीखा पलटवार किया है। सीएम ने कहा कि सैयदा हमीद जैसे लोगों की वजह से ही असमिया संस्कृति विलुप्ति के कगार पर है।
असम सीएम ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘गांधी परिवार की करीबी विश्वासपात्र सैयदा हमीद जैसे लोग अवैध घुसपैठियों को वैध ठहराते हैं, क्योंकि वे असम को पाकिस्तान का हिस्सा बनाने के जिन्ना के सपने को साकार करना चाहते हैं। आज इनके जैसे लोगों के मौन समर्थन के कारण असमिया पहचान विलुप्त होने के कगार पर है। लेकिन हम लाचित बरफुकन के बेटे और बेटियां हैं, हम अपने राज्य और अपनी पहचान को बचाने के लिए अपने खून की आखिरी बूंद तक लड़ेंगे। मैं ये साफ कर दूं कि बांग्लादेशियों का असम में स्वागत नहीं है, यह उनकी भूमि नहीं है। उनसे सहानुभूति रखने वाला कोई भी व्यक्ति उन्हें अपने घर में जगह दे सकता है। असम अवैध घुसपैठियों के लिए नहीं है, न अभी, न आगे कभी।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved