img-fluid

असम सीएम सरमा बोले- गौरव गोगोई की पत्नी का ISI से कनेक्शन? कांग्रेस सांसद ने किया पलटवार

February 13, 2025

नई दिल्ली. असम के मुख्यमंत्री (Assam CM) हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कांग्रेस सांसद (Congress MP) गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि गौरव गोगोई ने अपनी ब्रिटिश पत्नी (wife) से शादी के बाद संसद में रक्षा मामलों से जुड़े संवेदनशील सवाल उठाए। हालांकि, गौरव गोगोई ने इन आरोपों को झूठा बताया और कहा कि भाजपा झूठ और भ्रम फैलाने में लगी हुई है।


भाजपा ने क्या लगाया हैं आरोप?
भाजपा का दावा है कि गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान और आईएसआई (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) से संबंध हैं। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि एलिजाबेथ कोलबर्न का पाकिस्तान प्लानिंग कमिशन के सलाहकार अली तौकीर शेख और आईएसआई से जुड़ाव सामने आया है।

सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का दूसरा आरोप
सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने आरोप लगाया कि 2015 में गौरव गोगोई ने अपनी संस्था ‘पॉलिसी फॉर यूथ’ के जरिए पाकिस्तान उच्चायोग का दौरा किया, जबकि वे तब संसद की विदेशी मामलों की समिति के सदस्य भी नहीं थे, जिससे उनकी भागीदारी के पीछे की मंशा पर सवाल उठे। एक विरोधी देश के राजदूत के साथ इस तरह की उच्च-स्तरीय बातचीत के लिए विदेश मंत्रालय की मंजूरी और बैठक के बाद की जानकारी की आवश्यकता होती है। हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि गौरव गोगोई ने संसद में भारतीय तटरक्षक रडार प्रणाली, हथियार कारखाने, रक्षा उपकरण, और भारत-ईरान व्यापार मार्ग जैसे मुद्दों पर सवाल पूछे।

भाजपा के आरोपों पर गौरव गोगोई का जवाब
गौरव गोगोई ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये हास्यास्पद और मनोरंजक हैं। उन्होंने तंज कसा, ‘अगर मेरी पत्नी आईएसआई एजेंट है, तो मैं रॉ एजेंट हूं।’ कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भी उनके खिलाफ झूठा प्रचार किया गया था, लेकिन जनता ने उन्हें जिताया। उन्होंने आरोप लगाया कि हिमंता बिस्वा सरमा खुद जमीन घोटाले में फंसे हुए हैं और अपनी कुर्सी बचाने के लिए ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। गौरव गोगोई ने आगे कहा कि असम में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और भाजपा जनता का भरोसा खो रही है। उन्होंने कहा कि असम और मणिपुर के असली मुद्दे बेरोजगारी, महंगाई और शांति बहाली हैं, जिन पर कांग्रेस काम करती रहेगी।

Share:

  • अडानी को लगा झटका, श्रीलंका के इस प्रोजेक्ट पर अब कंपनी नहीं करेगी काम

    Thu Feb 13 , 2025
    नई दिल्ली: अडानी ग्रुप से जुड़ी खबर आय दिन निवेशकों के होश उड़ा देती है. इसी कड़ी में एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. अडानी ग्रुप ने श्रीलंका में दो विंड पावर प्रोजेक्ट से हटने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी कंपनी ने श्रीलंका के एक सरकारी एजेंसी को दी है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved