img-fluid

1 करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ 2 तस्करों को पकड़ा असम राइफल्स ने

September 12, 2022


नई दिल्ली । असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस (Assam Rifles and Manipur Police) ने थौबल से (From Thoubal) करीब 1 करोड़ रुपये कीमत की ब्राउन शुगर के साथ (With Brown Sugar worth 1 Crore) 2 ड्रग तस्करों को (2 Smugglers) पकड़ा (Caught) । असम राइफल्स की तरफ से ये जानकारी दी गई है।


जानकारी के मुताबिक असम राइफल्स ने मणिपुर में नशीले पदार्थों की बड़ी तस्करी को नाकाम कर दिया। असम राइफल्स की कीथेलमनबी बटालियन ने रविवार को थौबल पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में एक करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर की तस्करी को नाकाम कर दिया। मणिपुर के थौबल जिले में यारीपोक सिंगा से दो ड्रग डीलरों को भी जवानों ने पकड़ा है।

असम राइफल्स ने बताया कि उन्हें एक खुफिया इनपुट मिला था कि 2 ड्रग तस्कर यारीपोक सिंगा में एक घर मे तस्करी के इरादे से रुके हैं। इसी के आधार पर छापेमारी कर 22 साबुन के डिब्बों में रखी करीब 516.2 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई। आरोपियों के पास से एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद जलालुद्दीन और जाकिर हुसैन के रूप में हुई है। फिलहाल पकड़े गए दोनों तस्करों को थौबल पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जहां से आगे की जांच की जा रही  है।

Share:

  • पुणे में जमकर हुई बारिश से पूरा शहर थम गया

    Mon Sep 12 , 2022
    पुणे । पुणे में (In Pune) जमकर हुई बारिश से (Due to Heavy Rains) पूरा शहर (The Whole City) थम गया (Came to a Standstill) । ज्यादा पानी गिरने की वजह से घरों में भी पानी भर गया। सड़कों पर जलभराव के चलते वाहन सड़कों पर तैरते दिखाई दे रहे थे । पूरे शहर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved