
इंदौर। देशभर में स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसडर (Brand Ambassador for Cleanliness) बन चुका इंदौर (Indore) अब अन्य राज्यों (State) के लिए भी प्रेरणास्रोत बनता जा रहा है। इसी क्रम में असम (Assam) राज्य की पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (Public Accounts Committee) के सदस्य इंदौर पहुंचे और यहां के सफाई एवं वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम का अध्ययन किया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगम आयुक्त दिलीप यादव और अतिरिक्त आयुक्त रोहित सिसोनिया ने समिति के सदस्यों को पूरे स्वच्छता प्रबंधन की प्रक्रिया का विस्तृत प्रेजेंटेशन एवं मैदानी अवलोकन कराया।
समिति के सदस्यों ने इंदौर की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि इंदौर का मॉडल देश के लिए एक मिसाल है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि असम के विभिन्न शहरों में भी ‘इंदौर मॉडल’ को रेप्लीकेट किया जाएगा, ताकि वहां भी स्वच्छता और कचरा प्रबंधन की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके। महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर ने जो सफलता स्वच्छता में हासिल की है, वह नागरिकों की सहभागिता और निगम के समर्पित प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने इस दौरे को “इंदौर की उपलब्धियों की राष्ट्रीय मान्यता” बताया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved