इंदौर। बैंक ऑफ न्यूयॉर्क (Bank of New York) काम करने वाली शगुन सचदेवा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली है। युवती बैंक में असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (assistant vice president in maiden bank) के पद पर कार्यरत थी और इंदौर के शालीमार टाउनशिप में लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी।
बैंक ऑफ न्यूयॉर्क की असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट शगुन सचदेवा के खुद के शालीमार टाउनशिप स्थित अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना गुरुवार सुबह पुलिस को मिली। गुरुवार सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और उसका शव पोस्टमार्टम के लिए एमवायएच अस्पताल भेज दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शगुन गुड़गांव की रहने वाली थीं और वह बैंक ऑफ न्यूयॉर्क की पुणे ब्रांच में पदस्थ थीं। पुलिस सुसाइड के कारणों का पता लगा रही है। शगुन के लिव इन पार्टनर और पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved