img-fluid

ज्योतिषी ने कर दी भविष्‍यवाणी: सैफ अली खान और करीना कपूर का होगा तलाक?

March 06, 2025

karinaमुंबई। सैफ अली खान और करीना कपूर खान, (Saif Ali Khan and Kareena Kapoor Khan) जिन्हें बॉलीवुड का पावर कपल माना जाता है। अब खबर आ रही है कि जल्द ही दोनों तलाक (Divorce) ले सकते हैं। ऐसा हम नहीं एक मशहूर ज्योतिषी ने भविष्यवाणी (Astrologer Predicted) की है। उन्होंने दावा किया है कि करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी अब ज्यादा समय तक नहीं टिक पाएगी।

यह खबर तब सामने आई है जब सैफ अली खान पर हुए एक जानलेवा चाकू हमले की घटना से दोनों अभी उबरे ही थे। इसी बीच, फैन्स ने देखा कि करीना सैफ के साथ पब्लिक अपीयरेंस में नहीं दिख रही हैं, जिससे उनकी शादी को लेकर और भी चर्चाएं तेज हो गईं।



सैफ पर हुए चाकू हमले और करीना के उन्हें अस्पताल तक ना ले जाने को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं। इसी बीच, मशहूर ज्योतिषी सुशील कुमार सिंह ने सिद्धार्थ कन्नन के शो में एक चौंकाने वाली बात कही। जब उनसे सैफ के हाल ही में हुए हमले के बारे में पूछा गया, तो बताया कि उन्होंने पहले ही साल 2010 में भविष्यवाणी कर दी थी कि सैफ और करीना की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगी।

ज्योतिषी ने कहा “यह सैफ अली खान और करीना कपूर की कुंडली है, और मैंने 2010 में अपने ब्लॉग पर लिखा था कि यह शादी नहीं चलेगी।” ज्योतिषी ने यह भी दावा किया कि सैफ पर हुआ हमला किसी पारिवारिक विवाद का नतीजा हो सकता है। उन्होंने कहा कि, ‘यह मामला सुलझने वाला नहीं है और अगले 1.5 साल के अंदर दोनों का तलाक हो सकता है। चाहे जितना भी छुपाने की कोशिश की जाए, कुंडली साफ बता रही है।’

और बच्चे पैदा करना चाहते हैं सैफ अली खान? तैमूर-जेह से नहीं भरा मन? पत्नी करीना कपूर खान का क्या होगा?
“और बच्चे पैदा करना चाहते हैं सैफ अली खान? तैमूर-जेह से नहीं भरा मन? पत्नी करीना कपूर खान का क्या होगा?”
इसके अलावा, ज्योतिषी ने अपनी बात पर पूरा विश्वास जताते हुए कहा कि यह जरूर होगा और सैफ-करीना 1.5 साल के अंदर अलग हो जाएंगे। उन्होंने जोर देकर कहा, “मैं दावे के साथ कह रहा हूं!” उन्होंने यह भी बताया कि सैफ की जान को कोई खतरा नहीं है और उन पर हुआ हमला सिर्फ दिखावे के लिए किया गया था।

बता दें कि, सैफ अली खान की पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी। कपल ने साल 1991 में सात फेरे लिए थे, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया। कपल का साल 2004 में तलाक हो गया था। इसके बाद सैफ अली खान और करीना कपूर की साल 2012 में शादी हुई थी। दोनों के दो बेटे भी हैं जिनका नाम जेह और तैमूर है।

Share:

  • इंदौर में सम्पत्तियों की हेराफेरी के साथ वक्फ राशि में भी हो गया गबन

    Thu Mar 6 , 2025
    हटाए गए अध्यक्ष ने सालों तक मस्जिदों का किराया वसूलकर अपनी जेब में रखा, बैंक में जमा राशि भी नकली सील सिक्के, दस्तावेजों का इस्तेमाल कर हड़प ली, अब वक्फ बोर्ड ने दर्ज करवाई एफआईआर इंदौर। वक्फ सम्पत्तियों की हेराफेरी के भी जहां कई मामले अग्रिबाण ने जहां कई बार उजागर किए, तो दूसरी तरफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved